गृहमंत्री अमित शाह से नाराज हरियाणा का मध्य वर्ग, बोले- घुन की तरह पिस रहे हम लोग, नहीं की कोई बड़ी घोषणा - बीजेपी अंतोदय महासम्मेलन
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Nov 4, 2023, 7:23 PM IST
करनाल: 2 नवंबर को करनाल में बीजेपी ने अंतोदय महासम्मेलन का आयोजन किया. ये कार्यक्रम हरियाणा में बीजेपी सरकार के 9 साल पूरे होने पर किया गया. इस कार्यक्रम में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने शिरकत की थी. लोगों को उम्मीद थी कि इस रैली में अमित शाह हरियाणा के लोगों के लिए बड़ी घोषणाएं करेंगे, लेकिन उन्होंने कोई बड़ी घोषणा नहीं की. जिसके चलते लोगों में नाराजगी देखी गई. ईटीवी भारत हरियाणा के साथ बातचीत के दौरान स्थानीय लोगों ने कहा कि अमित शाह ने सिर्फ अंत्योदय योजनाओं का लाभ लेने वाले लोगों के लिए ही घोषणा की है, उन्होंने मध्यवर्ग के बारे में कुछ नहीं सोचा. स्थानीय लोगों ने कहा कि अमित शाह से हरियाणा के लोगों को काफी उम्मीदें थी कि वो हर वर्ग के लोगों के लिए कुछ ना कुछ घोषणा करके जाएंगे और हरियाणा के विकास के लिए भी बड़ी घोषणाएं करेंगे. लेकिन इस सम्मेलन में उन्होंने ऐसा कुछ नहीं किया. जिसके चलते मध्य वर्ग के लोग उनसे काफी नाराज हो गए हैं.