फतेहाबाद: हरियाणा के फतेहाबाद से दुखद खबर सामने आई है. जहां गांव ढाणई टाहलीवाली में झूला झूलते समय 4 साल की बच्ची की मौत हो गई. स्कूल के प्ले ग्राउंड में खेल रही 4 साल की बच्ची के गले में झूलते समय फंदा लग गया. जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई. घटना से परिजनों में शोक की लहर है. गांव में भी मातम पसरा हुआ है.
फंदा लगने से मासूम की मौत: जानकारी के मुताबिक, यूपी निवासी कमाल अहमद ने बताया कि वह फतेहाबाद के गांव टाहलीवाली ढाणी में रहता है. मेहनत मजदूरी करता है. उसके घर पर चार बच्चे हैं, जिनमें से 4 साल की बच्ची आसमीन मंगलवार सुबह गांव के सरकारी स्कूल में गई थी. वह प्ले ग्राउंड में खेल रही थी. बताया गया है कि वह प्ले ग्राउंड में खेलते हुए वहां लटके झूले पर झूल रही थी. उसी समय अचानक रस्सी उसके गले में अटक गई और रस्सी का फंदा लगने से उसकी मौत हो गई. उन्होंने बताया कि बच्ची अपने भाई-बहनों के साथ स्कूल में खेलने और घूमने के लिए जाती थी.
स्कूल प्रशासन पर उठे सवाल: मौके पर पहुंचे लोगों ने परिजनों को इस मामले की सूचना दी. जिसके बाद बच्ची को नागरिक अस्पताल ले जाया गया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस को भी मामले की सूचना दी गई है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. इस दुखद घटना के बाद फिर से स्कूल में सुरक्षा उपायों को लेकर और लापरवाही को लेकर गंभीर सवाल उठने लगे हैं.
ये भी पढ़ें: कैथल: SYL नहर में गिरी स्कूल बस, 8 बच्चे, ड्राइवर और कंडक्टर गंभीर रूप से घायल