Flood in Haryana: यमुना की उफनती लहरों का तांडव, ताश के पत्तों की तरह ढग गया तीन मंजिला मकान - Flood in Haryana
🎬 Watch Now: Feature Video
पलवल: यमुना की लहरें अब पलवल में तांडव करने लगी है. पलवल में यमुना का पानी उफान पर है. बागपुर गांव पलवल में आई यमुना की बाढ़ ने एक तीन मंजिला मकान को अपनी चपेट में लिया. 30 लाख रुपये की लागत से बना ये मकान चंद सेकंड में ढह गया. बताया जा रहा है कि मकान मालिक ने इस घर को हाल ही में बनाया था. शनिवार को पलवल में पानी का बहाव तेज होने के चलते 3 मंजिला मकान यमुना की भेंट चढ़ गया. गनीमत रही कि उस समय घर पर कोई नहीं था. ये मकान बागपुर गांव पलवल के ही रहने वाले व्यक्ति का बताया जा रहा है. लगातार बढ़ते जलस्तर को देखते हुए लोगों को पहले ही सुरक्षित बाहर निकाला गया था. जिसके चलते मकान में रहने वाला पूरा परिवार सुरक्षित है. डीएसपी ने जानकारी देते हुए बताया कि अभी तक कोई भी जानी नुकसान नहीं हुआ है. लगातार बढ़ रहे जलस्तर की वजह से मोहना बागपुर रोड को पूरी तरह से टूट गया है. जिसकी वजह से करीब 16 गांव का संपर्क भी टूट चुका है. पानी भी लगातार कहर बरपा रहा है. उन्होंने लोगों से अपील की है कि सभी सुरक्षित स्थानों पर रहे जहां पर जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है उस जगह को खाली कर दें. सभी लोग एक दूसरे की मदद करें.