दुष्यंत चौटाला बोले-मुझे ना तो किसी चीज का लालच और ना ही मैं किसी चीज के पीछे पड़ा करता हूं. - दुष्यंत चौटाला का कैथल दौरा
🎬 Watch Now: Feature Video
हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला वीरवार को कैथल पहुंचे. इस दौरान पत्रकारों से बात करते हुए उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि पूरे प्रदेश में अच्छी बारिश हो रही है. जहां- जहां हमें पहले से अपडेट थी कि बारिश से पानी इकट्ठा हो सकता है और जलभराव की स्थिति बन सकती है. वहां पर हम लोगों ने साढ़े 400 करोड़ रुपये की बजट से पंपिंग लगाने का काम और पाइप बिछाने का काम किया ताकि प्रदेश वासियों को बाढ़ जैसी स्थिति का सामना ना करना पड़े. वहीं मेवात में हुई डीएसपी की हत्या पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि मेवात में जो घटना हुई है वह पूरी तरह निंदनीय है. हमे गहरा दुख है और यह घटना ऐसे इलाके में हुई जहां पर माइनिंग पूरी तरह से प्रतिबंधित है.पत्रकारों ने पूछा कि राजनीतिक माहौल आज की परिस्थितियों में आपके अनुकूल नहीं है इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते रहे दुष्यंत चौटाला ने कहा कि मुझे ना तो किसी चीज का लालच है और ना ही मैं किसी चीज के पीछे पड़ा करता हूं. संगठन ने मेरी जिम्मेदार लगाई हमने काम किया हम चुनाव जीत के आए हमने अपनी सरकार में हिस्सेदारी ली और जनहित में लोगों का काम करवा रहे हैं.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:25 PM IST