केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर का दावा, 'उत्तर प्रदेश में पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाएगी बीजेपी' - Haryana News in hindi
🎬 Watch Now: Feature Video
संत शिरोमणि रविदास जी के जयंती अवसर पर केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर शनिवार को फरीदाबाद के दयालपुर ग्राम पंचायत पहुंचे. इस मौके पर 'महा सफाई अभियान' का भी शुभारंभ किया. कृष्णपाल गुर्जर ने दावा किया कि उत्तर प्रदेश में पूर्ण बहुमत के साथ बीजेपी दुबारा सरकार (Krishan Pal Gurjar statement on UP assembly elections) बनाने जा रही है. कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस सड़क से पकड़कर उम्मीदवारों को टिकट दे रही है. केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि उत्तरप्रदेश में बीजेपी फिर से पूर्ण बहुमत सरकार बनाएगी और केवल उत्तर प्रदेश ही नहीं पांच राज्यों में भारतीय जनता पार्टी की प्रचंड बहुमत से जीत हासिल करेगी. कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि कांग्रेस के पास में तो अब ना नेता बचा है ना ही उनके पास नीति है. मंत्री ने कहा कि टिकट देने के लिए उनके पास उम्मीदवार तक नहीं है. इसलिए सड़क से उठाकर उम्मीदवारों को टिकट दिया जा रहा है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:11 PM IST