केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने फरीदाबाद में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का किया शिलान्यास - faridabad latest news
🎬 Watch Now: Feature Video
फरीदाबाद: केंद्रीय भारी उद्योग एवं ऊर्जा राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने फरीदाबाद के सेक्टर 58 में 2 एमएलडी सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का शिलान्यास (water treatment plant in Faridabad) किया. यहां से सीवरेज के पानी को ट्रीट करके पीने के लिए सप्लाई किया जाएगा. इस ट्रीटमें प्लांट के जरिए रोजाना करीब 20 लाख लीटर पानी साफ किया जा सकेगा. कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि इस सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के शुरू होने के बाद पानी की समस्या काफी हद तक खत्म हो जाएगी. यहां से सीवरेज के पानी को ट्रीट करके उसे लोगों के प्रयोग के लिए सप्लाई किया जाएगा. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि आने वाले समय में फरीदाबाद के अंदर एक और ट्रीटमेंट प्लांट लगाने की योजना बनाई जा रही है. फरीदाबाद को शहर के विकसित शहरों में शामिल करने के लिए सरकार और प्रशासन की कोशिश लगातार जारी है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:24 PM IST