कुरुक्षेत्र में मोबाइल टावर चढ़ा व्यक्ति, 6 घंटे बाद प्रशासन ने ऐसे ऊतार नीचे - व्यक्ति बीएसएनएल टॉवर पर चढ़ गया
🎬 Watch Now: Feature Video
कुरुक्षेत्र के ब्रह्मसरोवर मेला ग्राउंड में शनिवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया, जब एक व्यक्ति बीएसएनएल टॉवर पर चढ़ गया. व्यक्ति के टॉवर पर चढ़ने की सूचना दोपहर करीब 2 बजे प्रशासन को लगी. व्यक्ति के टॉवर पर चढ़ने के कारण प्रशासन की सांसे फूल गई. व्यक्ति की पहचान राकेश निवासी क्योड़क के रूप में हुई. सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची. जिसके बाद 6 घंटे 20 मिनट बाद करीब 3 बजकर 20 मिनट पर व्यक्ति नीचे उतरा. यह व्यक्ति इससे पहले भी अप्रैल माह में बीएसएनएल टॉवर पर चढ़ था. मौके पर मौजूद महिला रानी ने बताया कि इससे पहले भी राकेश पिपली रोड पर बीएसएनएल एक्सचेंज के टॉवर पर चढ़ा था. उस समय टॉवर से नीचे उतरते समय उसके पैर में चोट लग गई थी. पैर पर चोट लगने के बाद उसका कई जगह इलाज किया गया, लेकिन राकेश को आराम नहीं मिला. अपना इलाज करवाने की मांग को ही लेकर राकेश शनिवार सुबह टॉवर पर चढ़ था. आप भी देखें ये वीडियो..
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:34 PM IST