सूरजकुंड मेले में आकर्षण का केंद्र बना चंदन की लकड़ी से बना कृष्ण पंखा, पीएम मोदी को भी है पसंद - चंदन की लकड़ी से बना कृष्ण पंख
🎬 Watch Now: Feature Video
फरीदाबाद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जापान के प्रधानमंत्री किशिदा को चंदन की लकड़ी से बना कृष्ण पंखा भेंट किया था. राजस्थान के चूरू जिले के हस्तशिल्पों ने इसको बनाया है. अब सूरजकुंड मेले (Surajkund Fair in Faridabad) में ये चंदन की लकड़ी से बना कृष्ण पंखा (Krishna fan of sandalwood) लोगों के आकर्षण का केंद्र बन रहा है. सूरजकुंड मेले की दुकान नंबर 370 जोकि राजस्थान के चूरू रहने वाले हस्तशिल्प कार्यों के द्वारा लगाई गई है. वहां पर आपको ये कृष्ण पंखा देखने को मिलेगा. यही नहीं इसके अलावा दर्जनों ऐसे सामान हैं. जो आप यहां से देख सकते हैं. सभी सामान चंदन की लकड़ी से बने हुए हैं. इन सभी सामानों की अपनी एक अलग खासियत है. हस्तशिल्पी मनीष ने बताया कि वो अपने परिवार की चौथी पीढ़ी हैं जो हस्तशिल्प का काम कर रही है. बाहर से आपको देखने में ये एक पंखा नजर आएगा, लेकिन जब आप इसको खोलेंगे तो इसमें कृष्ण लीला के कई अवतार आपको देखने को मिलेंगे.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:20 PM IST