ETV Bharat / state

NIFT छात्रा ने तैयार किया खास बॉडी सूट, कोरोना से करेगा आपकी रक्षा! - यमुनानगर कोरोना से बचाएगी ड्रेस

NIFT से ग्रेजुएट और युवा फैशन डिजाइनर अक्षिता ने एक बॉडी सूट तैयार किया है, जो वॉटर रिपेलेंट है. जिसका मतलब ये है कि इस ड्रेस पर कोरोना वायरस की ड्रोपलेट नहीं टिक पाएगी.

yamunanagar bodysuit for protection from corona
NIIT छात्रा ने तैयार की खास ड्रेस, कोरोना से करेगी आपकी रक्षा!
author img

By

Published : May 8, 2020, 8:20 PM IST

Updated : May 8, 2020, 8:29 PM IST

यमुनानगर: आज कोरोना महामारी के जिस दौर से देश गुजर रहा है, ऐसे में हर किसी को अपनी सुरक्षा की चिंता सता रही है. अबतक आपातकाल सेवाओं में काम कर रहे लोगों को छोड़कर सभी लोग अपने घरों में थे, लेकिन लॉकडाउन के तीसरे चरण में सरकार ने शर्तों के साथ उद्योग और दुकानों को खोलने की छूट दी है. ऐसे में अब ज्यादा लोग घरों से निकलेंगे, जिससे कोरोना संक्रमण के फैलने का खतरा ज्यादा बढ़ जाएगा.

NIIT छात्रा ने तैयार किया खास बॉडी सूट, कोरोना से करेगा आपकी रक्षा!

क्या है खासियत ?

NIFT से ग्रेजुएट और युवा फैशन डिजाइनर अक्षिता ने एक बॉडी सूट तैयार किया है, जो वॉटर रिपेलेंट है. जिसका मतलब ये है कि इस ड्रेस पर कोरोना वायरस की ड्रोपलेट नहीं टिक पाएगी. ड्रेस की खास बात ये है कि इसे ट्रेंडी बनाया गया है, यानी की आजकल के युवाओं के हिसाब से.

इस ड्रेस में आपको एक केप मिलेगा, जिसे आप अपने सूट और साड़ी पर पहन सकते हैं. इस ड्रेस को महिलाओं के अलावा बच्चे और पुरुष भी अपनी टीशर्ट के ऊपर पहन सकते हैं. साथ ही ड्रेस के साथ आपको एक वॉटर रिपेलेंट मास्क भी मिलेगा और एक बैग, जिसमें आप इस ड्रेस को संभालकर भी रख सकते हैं.

ड्रेस को बनाने वाली अक्षिता ने बताया कि जब लॉकडाउन खुलेगा तब लोग बाहर निकलेंगे तो ऐसे में वो अपने आप को कैसे सुरक्षित कर सकते हैं? इन्हीं सब को देखते हुए इस ड्रेस को तैयार की गई है, क्योंकि हर कोई ना तो पीपीई कीट खरीद सकता है और ना ही पहन सकता है. ऐसे में ये ड्रेस पहनकर लोग ऑफिस या बाहर कहीं भी जा सकते हैं.

ये भी पढ़िए: चाय की चुस्कियों पर लॉकडाउन भारी, चायवाले बोले 'कमाई लगभग खत्म'

CMO ने की बॉडी सूट की तारीफ

उन्होंने कहा कि इस ड्रेस को थोड़ा सा ट्रेंडी बनाया गया है, ताकि लोग एक ही तरह की ड्रेस को रोज पहनकर ऊब ना जाएं. इसको कई रंगों में बनाया गया है, इससे महिलाएं और लड़कियां अपने ड्रेस के साथ इसे मैच कर के भी पहन सकती हैं. अक्षिता ने बताया कि यमुनानगर के सीएओ डॉ. विजय दहिया ने खुद यहां आकर इस बॉडी कवर की जांच की और उन्होंने आम लोगों के लिए इसे काफी लाभदायक बताया. उन्होंने कहा कि वो कोशिश कर रही हैं कि वो आम लोगों को ये ड्रेस 900 से 1000 रुपये के बीच उपबल्ध करा पाएं.

यमुनानगर: आज कोरोना महामारी के जिस दौर से देश गुजर रहा है, ऐसे में हर किसी को अपनी सुरक्षा की चिंता सता रही है. अबतक आपातकाल सेवाओं में काम कर रहे लोगों को छोड़कर सभी लोग अपने घरों में थे, लेकिन लॉकडाउन के तीसरे चरण में सरकार ने शर्तों के साथ उद्योग और दुकानों को खोलने की छूट दी है. ऐसे में अब ज्यादा लोग घरों से निकलेंगे, जिससे कोरोना संक्रमण के फैलने का खतरा ज्यादा बढ़ जाएगा.

NIIT छात्रा ने तैयार किया खास बॉडी सूट, कोरोना से करेगा आपकी रक्षा!

क्या है खासियत ?

NIFT से ग्रेजुएट और युवा फैशन डिजाइनर अक्षिता ने एक बॉडी सूट तैयार किया है, जो वॉटर रिपेलेंट है. जिसका मतलब ये है कि इस ड्रेस पर कोरोना वायरस की ड्रोपलेट नहीं टिक पाएगी. ड्रेस की खास बात ये है कि इसे ट्रेंडी बनाया गया है, यानी की आजकल के युवाओं के हिसाब से.

इस ड्रेस में आपको एक केप मिलेगा, जिसे आप अपने सूट और साड़ी पर पहन सकते हैं. इस ड्रेस को महिलाओं के अलावा बच्चे और पुरुष भी अपनी टीशर्ट के ऊपर पहन सकते हैं. साथ ही ड्रेस के साथ आपको एक वॉटर रिपेलेंट मास्क भी मिलेगा और एक बैग, जिसमें आप इस ड्रेस को संभालकर भी रख सकते हैं.

ड्रेस को बनाने वाली अक्षिता ने बताया कि जब लॉकडाउन खुलेगा तब लोग बाहर निकलेंगे तो ऐसे में वो अपने आप को कैसे सुरक्षित कर सकते हैं? इन्हीं सब को देखते हुए इस ड्रेस को तैयार की गई है, क्योंकि हर कोई ना तो पीपीई कीट खरीद सकता है और ना ही पहन सकता है. ऐसे में ये ड्रेस पहनकर लोग ऑफिस या बाहर कहीं भी जा सकते हैं.

ये भी पढ़िए: चाय की चुस्कियों पर लॉकडाउन भारी, चायवाले बोले 'कमाई लगभग खत्म'

CMO ने की बॉडी सूट की तारीफ

उन्होंने कहा कि इस ड्रेस को थोड़ा सा ट्रेंडी बनाया गया है, ताकि लोग एक ही तरह की ड्रेस को रोज पहनकर ऊब ना जाएं. इसको कई रंगों में बनाया गया है, इससे महिलाएं और लड़कियां अपने ड्रेस के साथ इसे मैच कर के भी पहन सकती हैं. अक्षिता ने बताया कि यमुनानगर के सीएओ डॉ. विजय दहिया ने खुद यहां आकर इस बॉडी कवर की जांच की और उन्होंने आम लोगों के लिए इसे काफी लाभदायक बताया. उन्होंने कहा कि वो कोशिश कर रही हैं कि वो आम लोगों को ये ड्रेस 900 से 1000 रुपये के बीच उपबल्ध करा पाएं.

Last Updated : May 8, 2020, 8:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.