यमुनानगर: जिले में एक युवती से दुष्कर्म का मामला सामने आया है. बता दें कि साढ़ोरा थाना क्षेत्र के एक गांव में 20 वर्षीय युवती ने अपने रिश्तेदार पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. युवती की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
युवती ने पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि आरोपी ने शादी का झांसा देकर और आत्महत्या करने की धमकी देकर दुष्कर्म किया है.युवती का कहना है कि आरोपी अब शादी करने से मुकर रहा है.
ये भी पढ़ें: पलवल: घर में अकेले पाकर आरोपी ने महिला के साथ किया दुष्कर्म, मामला दर्ज
पुलिस को दी शिकायत के मुताबिक युवती अपनी रिश्तेदारी में एक शादी समारोह में गई थी. शादी में युवती की आरोपी से मुलाकात हुई. आरोपी लड़के ने युवती से मुलाकात के बाद दोस्ती कर ली. युवती ने बताया कि एक दिन वह घर पर अकेली थी. तभी आरोपी घर पर आया और बहला-फुसलाकर अपने साथ मुलाना ले गया. जहां एक होटल में उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया.
ये भी पढ़ें: जींद में 14 साल की किशोरी ने कुश्ती कोच पर लगाया दुष्कर्म का आरोप