यमुनानगर: कोरोना वायरस के चलते पूरे देश को लॉकडाउन किया गया है. वहीं लोग लॉकडाउन का पालन पूरी तरह करें, इसके लिए प्रशासन की ओर से भी सख्त कदम उठाए जा रहे हैं. यमुनानगर के एसपी हिमांशु गर्ग ने बताया कि बेवजह सड़क पर घूमने पर करीब 200 लोगों के चालान किए गए हैं और दो के खिलाफ एफआईआर की गई है.
यमुनानगर के एसपी हिमांशु गर्ग ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि लॉकडाउन को सफल बनाने के लिए पुलिस की कई टीमों का गठन किया गया है. इंटर स्टेट भी 6 जगहों पर नाके लगाए गए हैं. तीन नाके हिमाचल बॉर्डर पर और तीन नाके उत्तर प्रदेश के सहारनपुर बॉर्डर पर हैं. सभी नाकों पर पुलिस बल तैनात है.
उन्होंने बताया कि जो अवश्यक सेवा में आते हैं सिर्फ उनके लिए ही नाके खोले जा रहे हैं. इसके अलावा किसी आपातकाल की स्थिति में ही लोगों को नाके पार करने दिए जा रहे हैं. साथ ही शहर के अंदर भी और गांव में भी अलग-अलग जगह पर पुलिस की पेट्रोलिंग पार्टियां लगातार गश्त कर रही हैं.
ये भी पढ़िए: हरियाणा में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या हुई 19
इसके साथ ही उन्होंने बताया कि लॉकडाउन के दौरान लापरवाही बरतने वालों पर दो जगह मामला दर्ज किया गया है. जिसमें से एक दुकान और एक फैक्ट्री खुली पाई गई थी. फैक्ट्री मालिक को भी गिरफ्तार कर लिया गया है और अगर आगे भी कोई नियमों का उल्लंघन करता है तो उनके साथ सख्ती से पेश आ जाएगा. एसपी ने बताया कि 2 दिन के अंदर 50 वाहनों को इंपाउंड किया गया है और 200 के करीब चालान काटे गए हैं.