नूंह: हरियाणा के नूंह में सीमा से गुजर रहे दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर घने कोहरे के चलते हादसा का सिलसिला लगातार जारी है. शुक्रवार को घने कोहरे की वजह से फिरोजपुर झिरका में घने कोहरे के चलते 10-11 से अधिक वाहन आपस में टकराकर क्षतिग्रस्त हो गए. तो शनिवार को भी इसी मार्ग पर कोहरे के चलते दो अलग-अलग हादसे हो गए. जिसमें एक बस चालक सुभाष सिंह शेखावत की मौत हो गई. जबकि 5/6 लोग घायल हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है.
सड़का हादसे में एक की मौत: प्राप्त जानकारी के मुताबिक, नूंह थाना सीमा क्षेत्र में सवारियों से भरी एक बस दिल्ली गुरुग्राम की ओर आ रही थी. जयसिंह पुर पुलिस चौकी सीमा क्षेत्र में कोहरे के चलते मार्ग पर खड़े ट्राला से टकरा गई. हादसे में बस चालक की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि बस में सवार आधा दर्जन सवारियां घायल हो गई. हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को बस से निकालकर अस्पताल पहुंचाया.
वाहनों का भीषण टकराव: वहीं, दूसरे सड़क हादसे में नगीना थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव उमरी के समीप कोहरे के चलते ही एक साथ 3-4 वाहन आपस में टकरा गए. इस हादसे में किसी की जान को नुकसान की खबर नहीं है. लेकिन 3-4 से ज्यादा वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त होकर सड़क पर पलट गए. दोनों ही हादसों से संबंधित थानों की पुलिस कार्रवाई में जुटी है. नगीना थाना प्रभारी प्रवीण कुमार ने बताया कि कोहरे में हादसों को देखते हुए विजय प्रताप एसपी नूंह ने वीसी से सभी थाना प्रभारियों की बैठक ली है.
वाहन चालकों से पुलिस की अपील: उन्होंने कहा कि ऐसे कोहरे में जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकलें. सावधानी से चलाएं, स्पीड का ख्याल करें. पुलिस ओवर स्पीड और गलत तरीके से पार्क किए हुए वाहनों का भी चालान काटती है. पुलिस सड़क हादसों को रोकने के लिए सभी जरूरी कदम उठा रही है.
ये भी पढ़ें: हरियाणा में कोहरे का कहरः दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर दर्जनों गाड़ियां आपस में टकराई, कई घायल
ये भी पढ़ें: कुल्हाड़ी से चाचा की हत्या करने वाला आरोपी गिरफ्तार, पत्नी से विवाद के चलते मानसिक रूप से था परेशान