ETV Bharat / state

युवक ने पीएम मोदी और सीएम खट्टर के खिलाफ अपशब्द कहने का वीडियो किया था वायरल, पुलिस ने सिखाया सबक

उधमगढ़ इलाके से पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है जिसने प्रधानमंत्री मोदी और सीएम खट्टर को लेकर एक वीडियो वायरल किया था जिसमें वो अपशब्द कहता दिखाई दे रहा है. पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ कर रही है.

yamunanagar video against PM Modi cm khattar
युवक ने पीएम मोदी और सीएम खट्टर के खिलाफ अपशब्द कहने का वीडियो किया था वायरल, पुलिस ने सिखाया सबक
author img

By

Published : Apr 4, 2021, 3:37 PM IST

यमुनानगर: सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री समेत एक विशेष जाति को अपशब्द कहने का वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने संज्ञान लिया है. इस वायरल वीडियो में उधमगढ़ निवासी सोनू नाम का एक युवक अभद्र भाषा का इस्तेमाल करता दिख रहा है.

फेसबुक, इंस्टाग्राम और वाट्सएप पर ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है और इस पर एसपी कार्यालय ने संज्ञान लिया है. कार्यालय में तैनात कांस्टेबल योगेश कुमार के बयान पर आरोपित के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है.

ये भी पढ़ें: यमुनानगर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने एमटीपी किट सप्लाई करने वाले आरोपी को किया काबू

शिकायत के मुताबिक योगेश कुमार सोशल मीडिया पर होने वाले आदान प्रदान पर निगरानी रखते हैं. दो अप्रैल को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें युवक एक विशेष जाति, प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री और अफसरों के नाम लेकर अभद्र बातें की जा रही थी.

योगेश कुमार का कहना था कि इस तरह के वीडियो के कारण समाज में अराजकता फैलने का खतरा बना रहता है और कानून व्यवस्था भी बिगड़ सकती है. इस आधार पर पुलिस ने आरोपित के बारे में पड़ताल की और जांच में पता चला कि आरोपित उधमगढ़ निवासी सोनू है.

ये भी पढ़ें: यमुनानगर एंटी नारकोटिक्स सेल ने किया स्मैक के साथ तस्कर गिरफ्तार

सेक्टर 17 थाना प्रभारी ने बताया कि केस दर्ज होने के बाद आरोपित फरार हो गया था, उसको बिलासपुर इलाके से गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपित से पूछा जा रहा है कि उसने किसके कहने पर इस तरह का वीडियो वायरल किया है.

ये भी पढ़ें: शातिर ठग परिचित बनकर साफ कर रहे खाता, सॉफ्टवेयर कंपनी में कार्यरत युवती को बनाया शिकार

पुलिस का कहना है कि इस मामले में जिसका भी नाम सामने आएगा, उस पर भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी. पुलिस का कहना है कि समाज में कोई भी अगर माहौल खराब करने की कोशिश करेगा तो उसे बख्शा नहीं जाएगा.

यमुनानगर: सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री समेत एक विशेष जाति को अपशब्द कहने का वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने संज्ञान लिया है. इस वायरल वीडियो में उधमगढ़ निवासी सोनू नाम का एक युवक अभद्र भाषा का इस्तेमाल करता दिख रहा है.

फेसबुक, इंस्टाग्राम और वाट्सएप पर ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है और इस पर एसपी कार्यालय ने संज्ञान लिया है. कार्यालय में तैनात कांस्टेबल योगेश कुमार के बयान पर आरोपित के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है.

ये भी पढ़ें: यमुनानगर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने एमटीपी किट सप्लाई करने वाले आरोपी को किया काबू

शिकायत के मुताबिक योगेश कुमार सोशल मीडिया पर होने वाले आदान प्रदान पर निगरानी रखते हैं. दो अप्रैल को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें युवक एक विशेष जाति, प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री और अफसरों के नाम लेकर अभद्र बातें की जा रही थी.

योगेश कुमार का कहना था कि इस तरह के वीडियो के कारण समाज में अराजकता फैलने का खतरा बना रहता है और कानून व्यवस्था भी बिगड़ सकती है. इस आधार पर पुलिस ने आरोपित के बारे में पड़ताल की और जांच में पता चला कि आरोपित उधमगढ़ निवासी सोनू है.

ये भी पढ़ें: यमुनानगर एंटी नारकोटिक्स सेल ने किया स्मैक के साथ तस्कर गिरफ्तार

सेक्टर 17 थाना प्रभारी ने बताया कि केस दर्ज होने के बाद आरोपित फरार हो गया था, उसको बिलासपुर इलाके से गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपित से पूछा जा रहा है कि उसने किसके कहने पर इस तरह का वीडियो वायरल किया है.

ये भी पढ़ें: शातिर ठग परिचित बनकर साफ कर रहे खाता, सॉफ्टवेयर कंपनी में कार्यरत युवती को बनाया शिकार

पुलिस का कहना है कि इस मामले में जिसका भी नाम सामने आएगा, उस पर भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी. पुलिस का कहना है कि समाज में कोई भी अगर माहौल खराब करने की कोशिश करेगा तो उसे बख्शा नहीं जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.