यमुनानगर: जिले में आए दिन आपराधिक घटनाएं बढ़ती जा रही है. वहीं पुलिस अपराधियों पर लगाम कसने में जुटी हुई है, लेकिन अपराध जगत की दुनिया से जुड़े ये लोग बाज नहीं आ रहे हैं. वहीं यमुनानगर अपराध शाखा-1 ने प्रताप नगर इलाके से एक नाबालिग को चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया है.
यमुनानगर के प्रताप नगर इलाके में बाजार में मोबाइल की दुकानों से मोबाइल चोरी की वारदातें सामने आ रही थी, जिसकी शिकायत पुलिस को दी गई थी. इस मामले में कार्रवाई करते हुए सीआईए-1 ने उत्तरप्रदेश निवासी एक नाबालिक को गिरफ्तार किया और उससे पूछताछ की गई तो उसने कबूला कि उसने मोबाइल चोरी की वारदातों को अंजाम दिया था.
इसके बाद आरोपी को जुवेनाइल कोर्ट में पेश कर बाल सुधार गृह भेज दिया गया है. सीआईए 1 के इंचार्ज ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि प्रताप नगर इलाके में मोबाइल की दुकानों पर चोरी की वारदातें सामने आ रही है. जिसके चलते टीम का गठन किया गया और टीम ने मौके पर जाकर रंगे हाथ एक नाबालिग को चोरी करते पकड़ लिया.
ये भी पढ़ें- पिहोवा थाने में दो पक्षों के बीच हुई जमकर मारपीट, मूकदर्शक बनी रही पुलिस