ETV Bharat / state

पन्ना प्रमुखों की बैठक में विधानसभा अध्यक्ष कंवरपाल गुर्जर ने कार्यकर्ताओं के दिए जीत के मंत्र

यमुनानगर में पन्ना प्रमुखों की बैठक की गई. इस बैठक में हरियाणा के तमाम बड़े नेताओं ने शिरकत की. नेताओं ने कार्यकर्ताओं से बूथ को मजबूत करने की अपील की. नेताओं ने पन्ना प्रमुखों को जीत के लिए 'मेरा बूथ, सबसे मजबूत', 'बूथ जीता, चुनाव जीता' मंत्र दिए.

पन्ना प्रमुखों की बैठक
author img

By

Published : Apr 7, 2019, 5:31 PM IST

यमुनानगर: लोकसभा चुनावों में जीत के मंत्र के साथ भारतीय जनता पार्टी पूरी तैयारी में जुटी हुई है. इसी कड़ी में जगाधरी विधानसभा में पन्ना प्रमुख सम्मेलन आयोजित किया गया. कार्यक्रम में आए पन्ना प्रमुखों को और कार्यकर्ताओं को 'बूथ जीता चुनाव जीता' का मंत्र दिया गया और फिर एक बार मोदी सरकार के नारे लगाए गए.

पन्ना प्रमुखों की बैठक

इस कार्यक्रम में पंचकूला के विधायक ज्ञान चंद गुप्ता, संगठन मंत्री सुरेश भट्ट, सांसद रतन लाल कटारिया, हरियाणा विधानसभा स्पीकर कंवरपाल गुर्जर, जिलाध्यक्ष महेंद्र खदरी, नगर निगम यमुनानगर-जगाधरी के मेयर मदन लाल चौहान और सभी पन्ना प्रमुख और जगाधरी विधानसभा के पन्ना प्रमुख रहे मौजूद. सभी नेताओं ने आने वाले चुनावों को लेकर 'मेरा बूथ, सबसे मजबूत', 'बूथ जीता, चुनाव जीता' का मंत्र दिया. लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने हरियाणा की दसों सीटों पर जीत दावा किया है.

संगठन मंत्री सुरेश भट्ट ने मंच से कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि 2 महीने से लोकसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने अनेक प्रोग्राम जगह-जगह किए हैं. अब ये 35 दिन हमारे लिए वार टाइम है. ये युद्ध काल है, शांति काल नहीं. युद्ध काल में इमरजेंसी लगा दी जाती है. सब की छुट्टियां रद्द हो जाती हैं. सेना का जवान हो चाहे सिविलियंस हो. तो इसलिए युद्ध के समय में भारतीय जनता पार्टी की सेना के रूप में आप सब पन्ना प्रमुख अपनी-अपनी चौकी के इंचार्ज हैं.

संगठन मंत्री सुरेश भट्ट

अपनी चौकी को जीतने पन्ना प्रमुख मुस्तैदी के साथ खड़े हों. भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ता अधारित पार्टी है. इसको हम कैडर बेस पार्टी कहते हैं. हमारी जीत का आधार आप सब कार्यकर्ता हैं.

पन्ना प्रमुख सम्मेलन में हरियाणा विधानसभा स्पीकर कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि जिस प्रकार की देश में परिस्थितियां हैं. जिस प्रकार का कांग्रेस की तरफ से घोषणा पत्र जारी हुआ है. वह देश के लिए बेहद खतरनाक है. ऐसे में हर नागरिक की जिम्मेदारी है कि वोट के महत्व को समझें.

कंवरपाल गुर्जर, स्पीकर, हरियाणा विधानसभा

विधानसभा स्पीकर कंवरपाल गुर्जर ने कहा हर कार्यकर्ता को हमने एक-एक छोटा-छोटा काम दे दिया है. बीजेपी कार्यकर्ताओं की पार्टी है. दूसरी पार्टियां लीडरशिप के ऊपर निर्भर करती है. उसके लीडर के नाम पर वोट डालते हैं. लेकिन बीजेपी में कार्यकर्ता के नाम पर वोट डाले जाते हैं. कार्यकर्ता अपनी बात को समझाता है. वह लोगों को राष्ट्र हित में काम करने के लिए प्रेरित करता है.

यमुनानगर: लोकसभा चुनावों में जीत के मंत्र के साथ भारतीय जनता पार्टी पूरी तैयारी में जुटी हुई है. इसी कड़ी में जगाधरी विधानसभा में पन्ना प्रमुख सम्मेलन आयोजित किया गया. कार्यक्रम में आए पन्ना प्रमुखों को और कार्यकर्ताओं को 'बूथ जीता चुनाव जीता' का मंत्र दिया गया और फिर एक बार मोदी सरकार के नारे लगाए गए.

पन्ना प्रमुखों की बैठक

इस कार्यक्रम में पंचकूला के विधायक ज्ञान चंद गुप्ता, संगठन मंत्री सुरेश भट्ट, सांसद रतन लाल कटारिया, हरियाणा विधानसभा स्पीकर कंवरपाल गुर्जर, जिलाध्यक्ष महेंद्र खदरी, नगर निगम यमुनानगर-जगाधरी के मेयर मदन लाल चौहान और सभी पन्ना प्रमुख और जगाधरी विधानसभा के पन्ना प्रमुख रहे मौजूद. सभी नेताओं ने आने वाले चुनावों को लेकर 'मेरा बूथ, सबसे मजबूत', 'बूथ जीता, चुनाव जीता' का मंत्र दिया. लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने हरियाणा की दसों सीटों पर जीत दावा किया है.

संगठन मंत्री सुरेश भट्ट ने मंच से कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि 2 महीने से लोकसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने अनेक प्रोग्राम जगह-जगह किए हैं. अब ये 35 दिन हमारे लिए वार टाइम है. ये युद्ध काल है, शांति काल नहीं. युद्ध काल में इमरजेंसी लगा दी जाती है. सब की छुट्टियां रद्द हो जाती हैं. सेना का जवान हो चाहे सिविलियंस हो. तो इसलिए युद्ध के समय में भारतीय जनता पार्टी की सेना के रूप में आप सब पन्ना प्रमुख अपनी-अपनी चौकी के इंचार्ज हैं.

संगठन मंत्री सुरेश भट्ट

अपनी चौकी को जीतने पन्ना प्रमुख मुस्तैदी के साथ खड़े हों. भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ता अधारित पार्टी है. इसको हम कैडर बेस पार्टी कहते हैं. हमारी जीत का आधार आप सब कार्यकर्ता हैं.

पन्ना प्रमुख सम्मेलन में हरियाणा विधानसभा स्पीकर कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि जिस प्रकार की देश में परिस्थितियां हैं. जिस प्रकार का कांग्रेस की तरफ से घोषणा पत्र जारी हुआ है. वह देश के लिए बेहद खतरनाक है. ऐसे में हर नागरिक की जिम्मेदारी है कि वोट के महत्व को समझें.

कंवरपाल गुर्जर, स्पीकर, हरियाणा विधानसभा

विधानसभा स्पीकर कंवरपाल गुर्जर ने कहा हर कार्यकर्ता को हमने एक-एक छोटा-छोटा काम दे दिया है. बीजेपी कार्यकर्ताओं की पार्टी है. दूसरी पार्टियां लीडरशिप के ऊपर निर्भर करती है. उसके लीडर के नाम पर वोट डालते हैं. लेकिन बीजेपी में कार्यकर्ता के नाम पर वोट डाले जाते हैं. कार्यकर्ता अपनी बात को समझाता है. वह लोगों को राष्ट्र हित में काम करने के लिए प्रेरित करता है.

SLUG.           YNR PANNA PRAMUKH SAMMELAN
REPORTER.     RAJNI SONI
LOCATION.      YAMUNANAGAR
FEED BY.           WETRANSFER

TOTAL FILES.    04


Download link 
https://we.tl/t-f5TkF9xdkY
4 files 
YNR PANNA PRAMUKH SAMMELAN 04.wmv 
YNR PANNA PRAMUKH SAMMELAN 01.wmv 
YNR PANNA PRAMUKH SAMMELAN 02.wmv 
YNR PANNA PRAMUKH SAMMELAN 03.wmv 



एंकर.....  लोकसभा चुनावों में जीत के मंत्र के साथ भारतीय जनता पार्टी पूरी तैयारी में जुटी हुई है इसी कड़ी मैं आज जगाधरी विधानसभा का पन्ना प्रमुख सम्मेलन आयोजित किया गया। कार्यक्रम में आए पन्ना प्रमुखों को और कार्यकर्ताओं को बूथ जीता चुनाव जीता का मंत्र एक बार फिर दिया गया। फिर एक बार मोदी सरकार के नारे लगाए गए।जगाधरी विधान सभा का पन्ना प्रमुख सम्मेलन किया गया आयोजित।इस कार्यक्रम में पंचकूला के विधायक ज्ञान चंद गुप्ता संगठन मंत्री सुरेश भट्ट सांसद रत्न लाल कटारिया हरियाणा विधानसभा स्पीकर कंवरपाल गुज्जर जिला अध्य्क्ष महेंद्र खदरी नगर निगम यमुनानगर जगाधरी के मेयर मदन लाल चौहान और सभी पन्ना प्रमुख और जगाधरी विधानसभा के पन्ना प्रमुख रहे मौजूद।सभी नेताओं ने आने वाले चुनावों को लेकर मेरा बूथ सबसे मजबूत बूथ जीता चुनाव जीता का मंत्र दिया और लोकसभा चुनावों में बीजेपी की हरियाणा की दस सीटों पर जीत दावा किया ओर कहा कि इस बात फिर नरेंद्र मोदी पीएम बनेंगे।



वीओ ......संगठन मंत्री सुरेश भट्ट ने मंच से जोश भरते हुए कहा कि 2 महीने से लोकसभा चुनावों को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने अनेक प्रोग्राम जगह-जगह किए हैं ।लेकिन अब यह 35 दिन यह 35 दिन यह हमारे लिए वार टाइप है युद्ध काल है शांति काल नहीं ।इसलिए युद्ध काल में जब वो टाइम होता है युद्ध का समय होता है उस समय पर इमरजेंसी लगा दी जाती है। सब की छुट्टियां रद्द हो जाती हैं सेना का जवान हो चाहे सिविलियंस हो ।तो इसलिए युद्ध के समय में भारतीय जनता पार्टी की सेना के रूप में आप सब पन्ना प्रमुख अपनी-अपनी चौकी के इंचार्ज हैं अपनी अपनी चौकी को जीतने वाले अपनी अपनी चौकी को मुस्तैदी के साथ वहां खड़े होकर उसको जीत दिलवाने के लिए काम करवाने वाले हम सब पन्ना प्रमुख के रूप में उपस्थित है।  भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ता अधारित पार्टी है इसको हम कैडर बेस पार्टी कहते हैं अपने कार्यकर्ताओं के दम पर नीचे तक घर घर संपर्क कर हर मतदाता से संपर्क कर जनता से सीधे रूबरू होकर हम जीत प्राप्त करना चाहते हैं। हमारी जीत का जो आधार है वह आधार यहां बैठे हुए आप सब कार्य करता है वह कहते हैं ना घी सुधारे खिचड़ी और बड़ी बहू का नाम ।उदाहरण देते हुए बोले कि
आप मेहनत करोगे पन्ना प्रमुख के नाते और बड़ी बहू जो यहां बैठी है मंच के सामने नाम इनका होता है यानी कि नेताओ का । काम वास्तव में किसका है आप सब का काम खिचड़ी में घी डालने का काम आप जितना कि डालोगे उतना ही काम होगा ।घी डालने का काम पन्ना प्रमुख ने करना है।

स्पीच बाइट सुरेश भट्ट संगठन मंत्री फाइल नंबर 3


वीओ ......वही अपनी विधानसभा में आयोजित पन्ना प्रमुख सम्मेलन के कार्यक्रम पर बोलते हुए जगाधरी से विधायक और हरियाणा विधानसभा स्पीकर कंवरपाल गुर्जर ने कहा देखिए आज जिस प्रकार की देश में परिस्थितियां हैं और जिस प्रकार का कांग्रेस की तरफ से घोषणा पत्र जारी हुआ है वह देश के लिए बेहद खतरनाक है ।ऐसे में हर नागरिक की जिम्मेदारी है की वोट के महत्व को समझें वह वोट का महत्व आज आप लोगों को समझ में आ गया होगा सुबह समाचार पत्रों में एक खबर छपी थी। कि आज दीपेंद्र हुड्डा भी 370 खत्म करने की बात कह रहे हैं कि 370 खत्म होनी चाहिए जिस बात को लेकर 1952 से लेकर आज तक हम कह रहे थे आज उसको दीपेंद्र हुड्डा भी कहते हैं। कि 370 खत्म होनी चाहिए उसका कारण एक ही है कि मतदाता जागरूक होता जा रहा है मतदाता से पूछा गया कि आपने ऐसा कैसे कह दिया जब मतदाता सवाल करेगा प्रश्न करेगा निश्चित तौर से जो विरोधी लीडर है उसको इस बारे में विचार करना पड़ेगा ।आज  हमने पन्ना प्रमुख का सम्मेलन रखा था एक बूथ पर मान लीजिए जैसे 600 वोट होते हैं वोट एक जगह तो ऐसे उसमें 10 पन्ना प्रमुख नियुक्त किए गए हैं उससे ज्यादा वोट हैं 800 से 900 हैं उसके पन्ना प्रमुख ज्यादा होते हैं। हर कार्यकर्ताओं को हमने एक छोटा छोटा काम यह दे दिया क्योंकि बीजेपी कार्यकर्ताओं की पार्टी है। कार्यकर्ताओं पर निर्भर है दूसरी पार्टियां लीडरशिप के ऊपर निर्भर करती है 1 लीडर है बहुत बड़ा लीडर है उसके नाम पर वोट डालते हैं उसके कद के नाम पर वोट है व्यक्ति के नाम पर वोट है ।लेकिन बीजेपी में कार्यकर्ता के नाम पर वोट है कार्यकर्ता अपनी बात को समझाता है कि वह राष्ट्र हित में काम करने के लिए प्रेरित करता है और उसके लिए ही काम करता है।अब देखना होगा कि जीत मन्त्र पन्ना प्रमुख बीजेपी की जीत में कितना बड़ा योगदान दिलवा पायेगा।फ़िलहाल इतना जरूर है कि बीजेपी लोकसभा चुनावों के इस रन में जीत के लिए कोई कसर नही छोड़ना चाहती

बाइट कवँरपाल गुर्जर स्पीकर हरियाणा विधानसभा फाइल नंबर 4

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.