ETV Bharat / state

यमुनानगर में बदमाशों के साथ पुलिस की मुठभेड़, गोलियों के जवाब में पुलिस ने की फ़ायरिंग, पैर में गोली लगने के बाद दो बदमाश अरेस्ट - हरियाणा पुलिस

यमुनानगर में बदमाशों के साथ पुलिस की मुठभेड़ हो गई है. बदमाशों ने पुलिस पर ताबड़तोड़ फायरिंग की जिसके बाद पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की. इस दौरान दोनों बदमाशों के पैरों में गोली लगी और पुलिस ने दोनों को अरेस्ट कर लिया है.

Yamunanagar News Police Criminals Encounter Kaithal Miscreants Crime Haryana News
यमुनानगर में बदमाशों और पुलिस में मुठभेड़
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Nov 17, 2023, 12:57 PM IST

Updated : Nov 17, 2023, 1:39 PM IST

यमुनानगर : हरियाणा के कई जिलों में वारदातों में शामिल और कैथल में 27 अक्टूबर को सिपाही को गोली मारने के आरोपी दो बदमाशों के साथ पुलिस की मुठभेड़ हुई है. पुलिस ने दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों के पैरों में गोली लगी है. बदमाशों को इलाज के लिए यमुनानगर के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आपको बता दें कि 27 अक्टूबर को सीआईए के मुख्य सिपाही को कैथल में गोली मार दी गई थी.

ऐसे हुई मुठभेड़ : बदमाशों की चुनौती को देखते हुए पुलिस ख़ासी सक्रिय थी और बदमाशों को पकड़ने की कोशिश की जा रही थी. तभी पुलिस को बदमाशों के बारे में सुराग मिलता है जिसके बाद पुलिस टीम एक्टिव होती है और बदमाशों का पीछा करती है. बदमाशों के रेंज में आने पर उन्हें रोकने की कोशिश की जाती है. मौके पर पुलिस टीम को देखकर दोनों बदमाश भागने की कोशिश करते हैं और पुलिस पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर देते हैं. पुलिस भी जवाब में पहले हवाई फायरिंग करती है और उन्हें सरेंडर करने के लिए कहा जाता है, लेकिन इसके बावजूद दोनों बदमाश पुलिस पर फायरिंग जारी रखते हैं और फिर पुलिस भी लगातार उन पर फायरिंग करती है. तभी दोनों बदमाशों को पुलिस की गोली लग जाती है. इसके बाद पुलिस दोनों को अरेस्ट कर लेती है.

पुलिस ने क्या कहा ? : यमुनानगर पुलिस अधीक्षक गंगाराम पूनिया ने बताया कि दोनों बदमाशों का नाम कृष्ण और सागर है और दोनों रोहतक के सांघी के रहने वाले हैं. दोनों बदमाश 27 अक्टूबर को सीआईए के मुख्य सिपाही को गोली मारने समेत 9 मामलों में वांटेड थे. दोनों पर रोहतक और कैथल पुलिस ने 10-10 हज़ार का इनाम पहले से घोषित कर रखा था. मुठभेड़ के बाद इनके पास से दो अवैध पिस्तौल और जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया है.

ये भी पढ़ें : हरियाणा में हमलावर ने सरेआम युवक को चाकू से 13 बार गोदा, घायल को मृत समझ आरोपी फरार

यमुनानगर : हरियाणा के कई जिलों में वारदातों में शामिल और कैथल में 27 अक्टूबर को सिपाही को गोली मारने के आरोपी दो बदमाशों के साथ पुलिस की मुठभेड़ हुई है. पुलिस ने दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों के पैरों में गोली लगी है. बदमाशों को इलाज के लिए यमुनानगर के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आपको बता दें कि 27 अक्टूबर को सीआईए के मुख्य सिपाही को कैथल में गोली मार दी गई थी.

ऐसे हुई मुठभेड़ : बदमाशों की चुनौती को देखते हुए पुलिस ख़ासी सक्रिय थी और बदमाशों को पकड़ने की कोशिश की जा रही थी. तभी पुलिस को बदमाशों के बारे में सुराग मिलता है जिसके बाद पुलिस टीम एक्टिव होती है और बदमाशों का पीछा करती है. बदमाशों के रेंज में आने पर उन्हें रोकने की कोशिश की जाती है. मौके पर पुलिस टीम को देखकर दोनों बदमाश भागने की कोशिश करते हैं और पुलिस पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर देते हैं. पुलिस भी जवाब में पहले हवाई फायरिंग करती है और उन्हें सरेंडर करने के लिए कहा जाता है, लेकिन इसके बावजूद दोनों बदमाश पुलिस पर फायरिंग जारी रखते हैं और फिर पुलिस भी लगातार उन पर फायरिंग करती है. तभी दोनों बदमाशों को पुलिस की गोली लग जाती है. इसके बाद पुलिस दोनों को अरेस्ट कर लेती है.

पुलिस ने क्या कहा ? : यमुनानगर पुलिस अधीक्षक गंगाराम पूनिया ने बताया कि दोनों बदमाशों का नाम कृष्ण और सागर है और दोनों रोहतक के सांघी के रहने वाले हैं. दोनों बदमाश 27 अक्टूबर को सीआईए के मुख्य सिपाही को गोली मारने समेत 9 मामलों में वांटेड थे. दोनों पर रोहतक और कैथल पुलिस ने 10-10 हज़ार का इनाम पहले से घोषित कर रखा था. मुठभेड़ के बाद इनके पास से दो अवैध पिस्तौल और जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया है.

ये भी पढ़ें : हरियाणा में हमलावर ने सरेआम युवक को चाकू से 13 बार गोदा, घायल को मृत समझ आरोपी फरार

Last Updated : Nov 17, 2023, 1:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.