यमुनानगर: हरियाणा के यमुनानगर जिले में हर साल मानसून के आने के बाद बाढ़ जैसे हालात बन जाते हैं, जिसके चलते लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. बारिश की वजह से सड़कें नदी का रूप धारण कर लेती हैं तो वहीं पानी की निकासी ना होने की वजह से घरों में भी पानी घुस जाता है.
हर साल प्रशासन मानसून से पहले इससे निपटने की तैयारियां करने के दावे तो करता है, लेकिन ये दावे हर बार खोखले ही साबित होते हैं. वहीं मानसून को लेकर प्रशासन द्वारा की गई तैयारियों का जायजा लेने जिला उपायुक्त गिरीश अरोड़ा ने शहर का जायजा लिया.
ये भी पढ़िए: Haryana Weather Update: हरियाणा में मानसून दी दस्तक, गुरुग्राम में तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू
इस दौरान सीवरेज की सफाई कर रहे कर्मचारी बिना वर्दी और जूतों के मिले. जिसपर उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि बिना वर्दी के सफाई कर्मचारियों को नालों में ना जाने दिया जाए. उन्होंने कहा कि मानसून को लेकर जिले में व्यवस्थाएं बनाने की तैयारी पूरी जोरों पर है.