ETV Bharat / state

यमुनानगर: प्रॉपर्टी टैक्स बकाएदारों को 31 अक्टूबर तक मिल रही 25 फीसदी छूट - प्रॉपर्टी टैक्स 25 फीसदी छूट यमुनानगर नगर निगम

जिन लोगों का प्रॉपर्टी टैक्स सालों से बकाया है. नगर निगम ने सरकार के आदेश पर उन्हें फिर से मूल राशि और ब्याज पर छूट देने की घोषणा की है. ये घोषणा 31 अक्टूबर तक जारी रहेगी.

yamunanagar municipal corporation will give 25 percent exemption to property tax payers by 31 october
प्रॉपर्टी टैक्स बकायादारों के लिए अच्छी खबर, 31 अक्टूबर तक मिल रही 25 फीसदी छूट
author img

By

Published : Oct 22, 2020, 7:12 PM IST

यमुनानगर: प्रॉपर्टी टैक्स बकायादारों के लिए अच्छी खबर है. वे आगामी 31 अक्टूबर तक प्रॉपर्टी टैक्स भरते हैं तो उन्हें मूल राशि में 25 फीसदी छूट मिलेगी और साथ ही साथ पूरा ब्याज माफ होगा. यदि अवधि पूरी हो जाती है. तो प्रॉपर्टी टैक्स ब्याज समेत तो वसूला ही जाएगा. साथ ही टैक्स जमा नहीं करवाने वालों की प्रॉपर्टी सील की जाएगी.

दरअसल जिन लोगों का प्रॉपर्टी टैक्स सालों से बकाया है. नगर निगम ने सरकार के आदेश पर उन्हें फिर से मूल राशि और ब्याज पर छूट देने की घोषणा की है. ये घोषणा 31 अक्टूबर तक जारी रहेगी. इस समय अवधि के बाद बकाएदारों से पूरे ब्याज समेत प्रॉपर्टी टैक्स वसूला जाएगा. प्रॉपर्टी टैक्स जमा न करवाने वालों की नगर निगम प्रॉपर्टी सील करने की भी कार्रवाई करेगा.

प्रॉपर्टी टैक्स बकाएदारों को 31 अक्टूबर तक मिल रही 25 फीसदी छूट

नगर निगम में कार्यरत प्रॉपर्टी टैक्स संबंधित क्लर्क ने बताया कि हरियाणा सरकार की ओर से साल 2010-11 से 2020 तक के बकाया प्रॉपर्टी टैक्स पर 100 फीसदी ब्याज की छूट दी गई है. इसके अलावा साल 2010-11 से 2017 तक के बकाया प्रॉपर्टी टैक्स एकमुश्त जमा करवाने पर 25 फीसदी की छूट भी दी जा रही है.

इसके बाद प्रॉपर्टी टैक्स जमा करवाने वाले से पूरे ब्याज समेत प्रॉपर्टी टैक्स वसूला जाएगा. उन्हें किसी प्रकार की कोई छूट नहीं दी जाएगी. उन्होंने कहा कि जो बकाया प्रॉपर्टी टैक्स धारक अपना प्रॉपर्टी टैक्स जमा नहीं कर पाएंगे. उन्हें नोटिस जारी कर उनकी प्रॉपर्टी सील करने की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

बता दें कि, शहर में सरकारी विभागों पर ही करोड़ों रुपए प्रॉपर्टी टैक्स बकाया है. इसके अलावा एक लाख से ज्यादा राशि वाले बकायादार भी काफी संख्या में है. ये लोग छूट का फायदा उठा सकते हैं. बकाएदारों को समस्त ब्याज माफ करना एक बड़ा कदम है.

इससे बकाएदारों को केवल प्रॉपर्टी टैक्स ही जमा करवाना पड़ेगा. प्रॉपर्टी टैक्स की राशि से ही नगर निगम सभी खर्चे चलाता है. एक तरह से जनता का पैसा जनता की सुविधा के लिए शहर के विकास पर ही खर्च किया जाता है.

ये भी पढ़ें: बरोदा उपचुनाव के नतीजे तय करेंगे गठबंधन सरकार का भविष्य: दीपेंद्र हुड्डा

यमुनानगर: प्रॉपर्टी टैक्स बकायादारों के लिए अच्छी खबर है. वे आगामी 31 अक्टूबर तक प्रॉपर्टी टैक्स भरते हैं तो उन्हें मूल राशि में 25 फीसदी छूट मिलेगी और साथ ही साथ पूरा ब्याज माफ होगा. यदि अवधि पूरी हो जाती है. तो प्रॉपर्टी टैक्स ब्याज समेत तो वसूला ही जाएगा. साथ ही टैक्स जमा नहीं करवाने वालों की प्रॉपर्टी सील की जाएगी.

दरअसल जिन लोगों का प्रॉपर्टी टैक्स सालों से बकाया है. नगर निगम ने सरकार के आदेश पर उन्हें फिर से मूल राशि और ब्याज पर छूट देने की घोषणा की है. ये घोषणा 31 अक्टूबर तक जारी रहेगी. इस समय अवधि के बाद बकाएदारों से पूरे ब्याज समेत प्रॉपर्टी टैक्स वसूला जाएगा. प्रॉपर्टी टैक्स जमा न करवाने वालों की नगर निगम प्रॉपर्टी सील करने की भी कार्रवाई करेगा.

प्रॉपर्टी टैक्स बकाएदारों को 31 अक्टूबर तक मिल रही 25 फीसदी छूट

नगर निगम में कार्यरत प्रॉपर्टी टैक्स संबंधित क्लर्क ने बताया कि हरियाणा सरकार की ओर से साल 2010-11 से 2020 तक के बकाया प्रॉपर्टी टैक्स पर 100 फीसदी ब्याज की छूट दी गई है. इसके अलावा साल 2010-11 से 2017 तक के बकाया प्रॉपर्टी टैक्स एकमुश्त जमा करवाने पर 25 फीसदी की छूट भी दी जा रही है.

इसके बाद प्रॉपर्टी टैक्स जमा करवाने वाले से पूरे ब्याज समेत प्रॉपर्टी टैक्स वसूला जाएगा. उन्हें किसी प्रकार की कोई छूट नहीं दी जाएगी. उन्होंने कहा कि जो बकाया प्रॉपर्टी टैक्स धारक अपना प्रॉपर्टी टैक्स जमा नहीं कर पाएंगे. उन्हें नोटिस जारी कर उनकी प्रॉपर्टी सील करने की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

बता दें कि, शहर में सरकारी विभागों पर ही करोड़ों रुपए प्रॉपर्टी टैक्स बकाया है. इसके अलावा एक लाख से ज्यादा राशि वाले बकायादार भी काफी संख्या में है. ये लोग छूट का फायदा उठा सकते हैं. बकाएदारों को समस्त ब्याज माफ करना एक बड़ा कदम है.

इससे बकाएदारों को केवल प्रॉपर्टी टैक्स ही जमा करवाना पड़ेगा. प्रॉपर्टी टैक्स की राशि से ही नगर निगम सभी खर्चे चलाता है. एक तरह से जनता का पैसा जनता की सुविधा के लिए शहर के विकास पर ही खर्च किया जाता है.

ये भी पढ़ें: बरोदा उपचुनाव के नतीजे तय करेंगे गठबंधन सरकार का भविष्य: दीपेंद्र हुड्डा

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.