यमुनानगर: जिले में कोरोना संक्रमण फिर तेजी से फैलने लगा है. लगातार कोरोना के केस सामने आ रहे हैं. प्रशासन की तरफ से जहां एडवाइजरी जारी करके संक्रमण से बचने के उपाय अपनाने की सलाह दी जा रही है. वहीं, नगर निगम ने भी बिना मास्क दुकानदारी कर रहे दुकानदारों पर सख्ती करनी शुरू कर दी है.
मास्क ना पहनकर अपने साथ दूसरों की भी जान को जोखिम में डालने वाले दुकानदारों के खिलाफ बुधवार को नगर निगम ने अभियान शुरू किया है. नगर निगम की टीमों ने रेलवे रोड, खालसा कॉलेज रोड व अन्य बाजारों में अभियान चलाकर बिना मास्क मिले 19 दुकानदारों के चालान किए.
निगम की टीमों ने इस दौरान दुकानदारों से 9500 रुपये की चालान राशि वसूली. इसके अलावा पॉलिथीन मिलने पर तीन दुकानदारों के भी चालान किए गए. नगर निगम कमिश्नर धर्मवीर सिंह और डिप्टी कमिश्नर अशोक कुमार के आदेशों पर सीएसआई सुरेंद्र चौपड़ा के नेतृत्व में तीन टीमें गठित की गई.
सफाई निरीक्षक सुनील कुमार और सहायक सफाई निरीक्षक सतबीर की टीम ने रेलवे रोड, सफाई निरीक्षक बिट्टू सिंह और सहायक सफाई निरीक्षक कृष्ण कुमार की टीम ने खालसा कॉलेज और जिंदल पार्क रोड और सहायक सफाई निरीक्षक सुमित बैंस की टीम ने फव्वारा चौक के नजदीक बिना मास्क मिले दुकानदारों पर कार्रवाई की.
नगर निगम की टीम जब दुकानों के भीतर गई तो अधिकतर दुकानदार बिना मास्क मिले. बिना मास्क मिले दुकानदारों का मौके पर चालान कर उनसे जुर्माना राशि वसूली गई. मुख्य सफाई निरीक्षक सुरेंद्र चौपड़ा ने बताया कि बुधवार को कुल 19 दुकानदारों के मास्क न पहनने पर चालान किए गए. जिनसे मौके पर ही 9500 रुपये वसूल किए गए.
ये भी पढ़ें- हरियाणा में तेजी से बढ़ रहा कोरोना संक्रमण, बुधवार को मिले 981 नए मरीज
इसके अलावा तीन दुकानदारों से पॉलिथीन मिलने पर भी उनका चालान किया गया. नगर निगम कार्यकारी अधिकारी अरूण कुमार भार्गव ने कहा कि कोरोना महामारी ने फिर से पांव पसारने शुरू कर दिए है. इससे बचाव का एकमात्र रास्ता सोशल डिस्टेंस व मास्क का इस्तेमाल करना है. जिन लोगों ने कोरोना वेक्सीन के टीके लगवाए हुए है. वे भी मास्क पहने.