यमुनानगर: रेलवे रोड पर नगर निगम की टीम ने अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया. इस दौरान एक दुकानदार की नगर निगम की टीम के साथ बहस हो गई. जिसके बाद निगम की टीम ने दुकानदार का अतिक्रमण वाली जगह का सामान उठाकर गाड़ी में रख लिया. इसके बाद सभी व्यापारी इकट्ठा हो गए. सभी ने रोड जाम कर प्रदर्शन किया.
रोड जाम और व्यापारियों के प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस बल मौके पर पहुंचा. काफी समझाने के बाद व्यापारियों ने जाम को खोला. व्यापारियों ने निगम अधिकारियों पर मनमानी करने का आरोप लगाया.
ये भी पढ़ें- बल्लभगढ़ में बीजेपी पार्षद की दबंगई का वीडियो हुआ वायरल, होटल कर्मचारी के साथ की पिटाई
जब नगर निगम के सैनिटरी इंस्पेक्टर से इस बारे में बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि दुकानदार ने टीम पर हमला किया और वो बेवजह सामान उठाकर ले जाने का आरोप लगा रहे हैं. उनके पास वीडियो भी है. जिसमें साफ दिख रहा है कि उन्होंने 12 फीट तक अतिक्रमण किया हुआ था.