यमुनानगर: जिले में नगर निगम की टीम एक्शन मोड में नजर आ रही है. नगर निगम ने बकाया किराया और संपत्ति कर जमा ना करवाने वालों के बाद अब निगम ने लीज पर दिए गए गोदामों, प्लाटों और अन्य संपत्तियों को सील करने की तरफ रुख किया है.
बुधवार को नगर निगम की टीम ने बकाया किराया और लीज रेंट जमा ना करवाने पर तेजली स्टेडियम के नजदीक स्थित दो गोदामों, वर्कशॉप रोड और गधौली स्थित दो दुकानों को सील कर दिया है. सील किए गए दोनों गोदाम लीज अवधि खत्म होने के बाद भी चल रहे थे. इन पर करीब 5 लाख रुपये बकाया था. इसी तरह दुकानों पर करीब 85 हजार रुपये किराया बकाया था.नगर निगम की ओर से इन्हें कई बार नोटिस दिए जा चुके थे.
बकायादारों पर कार्रवाई के लिए नगर निगम आयुक्त धर्मवीर सिंह और कार्यकारी अधिकारी अरुण कुमार भार्गव के निर्देशों पर क्षेत्रीय कराधान अधिकारी अजय वालिया की टीम बनाई गई. बुधवार को सुबह निगम की टीम सबसे पहले जगाधरी वर्कशॉप रोड पर पहुंची. यहां 31 हजार रुपये किराया जमा ना करवाने पर निगम की टीम ने दुकान नंबर 180ए को सील कर दिया.
बता दें कि इस दुकान को सील करने के बाद निगम की टीम तेजली स्टेडियम के नजदीक पहुंची. यहां पर एक गैस गोदाम को सील किया गया. यह गोदाम लीज पर था. इसकी लीज अवधि खत्म हो चुकी थी. लीज अवधि खत्म होने के बाद भी यह गोदाम चल रहा था. इससे कुछ दूरी पर ही गधौली स्थित एक अन्य गोदाम भी इसी तरह लीज अवधि खत्म होने के बाद भी चल रहा था.
ये भी पढ़ें: करनाल: विजिलेंस की टीम ने 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते अधिकारी को गिरफ्तार किया
बताजा जा रहा है कि इसके बाद निगम की टीम ने तेजली स्टेडियम रोड स्थित दुकान को सील किया. इस पर करीब 54 हजार रुपये किराया बकाया था. क्षेत्रीय कराधान अधिकारी अजय वालिया ने बताया कि लीज अवधि खत्म होने पर गोदामों के संचालकों को गोदाम खाली करने के लिए कई बार नोटिस दिए जा चुके थे. लेकिन इन्होंने गोदाम खाली नहीं किए और ना ही रेंट जमा करवाया. जिसके बाद निगम की ओर से इन्हें सील करने की कार्रवाई की गई. इसी तरह दुकानदारों को भी किराया जमा करवाने के नोटिस दिए थे. लेकिन इन्होंने किराया जमा करवाने में गंभीरता नहीं दिखाई. जिस पर दुकानों को भी सील किया गया है.
ये भी पढ़ें: हरियाणा में चलेगा मेगा वैक्सीनेशन ड्राइव, हर सोमवार और मंगलवार को लगेंगे कोरोना के टीके
यमुनानगर में बकाया संपत्ति कर और दुकानों का किराया जमा ना करवाने पर नगर निगम लगातार कार्रवाई कर रहा है. किराया जमा ना करवाने पर अब तक 62 दुकानें सील की जा चुकी हैं. सबसे पहले 24 नवंबर को मीरा बाई मार्केट की 10 दुकानों को सील किया गया था.
यमुनानगर में निगम ने 26 नवंबर को मीट मार्केट की तीन दुकानें सील की गईं. एक दिसंबर को वर्कशॉप रोड की 6 दुकानें, 9 फरवरी को वर्कशॉप रोड की ही दो दुकानें, 13 फरवरी को औद्योगिक क्षेत्र स्थित सब्जी मंडी में दो और पांसरा में तीन दुकानों को सील किया गया था.
निगम ने 2021 में 22 फरवरी को वर्कशॉप रोड की 10, शिवाजी मार्केट की एक, रामपुरा की दो और सच्चा सौदा मार्केट की चार दुकानों को सील किया. 24 फरवरी को मीट मार्केट, वर्कशॉप रोड और सब्जी मंडी की 9 दुकानों को सील किया था. 10 मार्च को 5 दुकानों को सील किया गया था.