यमुनानगर: बकाया किराया जमा न करवाने वाले बकायादारों के खिलाफ नगर निगम लगातार कार्रवाई कर रहा है. फरवरी के महीने में जहां निगम की टीम ने नौ दुकानों को सील किया था वहीं, इन महीने निगम की कार्रवाई जारी है जिसके तहत टीम ने बकाया किराया जमा न करवाने पर शहर में पांच दुकानों को सील कर दिया. इन बकायादारों पर निगम का 5 लाख 96 हजार 118 रुपये बकाया है.
ये भी पढ़ें: यमुनानगर: नगर निगम की टीम ने चलाया अतिक्रमण हटाओ अभियान
निगम की तरफ से इन्हें कई बार नोटिस दिया जा चुका था, लेकिन नोटिसों के बावजूद भी बकायादारों द्वारा किराया जमा नहीं करवाया गया जिसके बाद निगम की तरप से सीलिंग की कार्रवाई की गई. किरायेदारों पर कार्रवाई के लिए नगर निगम आयुक्त धर्मवीर सिंह और कार्यकारी अधिकारी अरूण कुमार भार्गव के निर्देशों पर क्षेत्रीय कराधान अधिकारी अजय वालिया की टीम का गठन किया गया.
![yamunanagar municipal corporation sealed shops](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/10989123_yn2.jpeg)
ये भी पढ़ें: यमुनानगर: बिना रजिस्ट्रेशन शहर में घूमने वाले सेफ्टी टैंक वालों पर होगी कार्रवाई
इसके बाद निगम की टीम सबसे पहले जगाधरी वर्कशॉप रोड पर पहुंची जहां टीम ने दुकान नंबर 98 को सील किया, इस पर 80,902 रुपये किराया बकाया है. इस दुकान को सील करने के बाद निगम की टीम बस स्टैंड पहुंची और यहां पर दुकान नंबर दो और तीन को सील किया गया. अधिकारियों ने बताया कि दुकान नंबर दो पर 1,97,314 रुपये और दुकान नंबर तीन पर 2,15,983 रुपये बकाया है.
![yamunanagar municipal corporation sealed shops](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/10989123_yn1.jpeg)
ये भी पढ़ें: यमुनानगर: नगर निगम ने रेलवे रोड से हटाया अतिक्रमण
इसके बाद निगम की टीम ने ऐसी कई दुकानों पर कार्रवाई कर उन्हें सील कर दिया जिन पर किराया बकाया था. दुकानों को सील करने के बाद निगम कर्मियों ने दुकान पर नोटिस चस्पाया किया जिसमें चेतावनी दी गई है कि बिना अनुमति से दुकानों की सील खोलने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि दुकानों का किराया जमा न करवाने वाले बकायदारों पर निगम की तरफ से लगातार कार्रवाई की जा रही है. नगर निगम की टीम अब तक 57 दुकानों को सील कर चुकी है.