यमुनानगर: वित्त वर्ष 2021 के केंद्र सरकार के बजट से जहां नौकरी पेशा लोगों को उम्मीद थी कि इस बार टैक्स स्लैब में बढ़ोतरी की जाएगी, लेकिन आम बजट से उनके हाथ निराशा ही लगी. वहीं मोबाइल और मोबाइल एसेसरीज महंगी होने की वजह से मोबाइल व्यापारियों की चिंताएं भी बढ़ गई है.
यमुनानगर मोबाइल व्यापारियों का कहना है कि मोबाइल और मोबाइल एसेसरीज के दाम बढ़ जाने से कस्टमर ही नहीं बल्कि व्यापारियों पर भी इसका असर पड़ने वाला है, क्योंकि दाम बढ़ने से सेल कम होगी और व्यापार में कमी आएगी. उन्होंने कहा कि इससे कस्टमर पर भी काफी फर्क पड़ने वाला है, क्योंकि एकदम से मोबाइल और एक्सेसरीज के दाम बढ़ने से कुछ लोग मोबाइल खरीदने मैं असमर्थ हो जाएंगे.
राहत की जगह बढ़ गई चिंताएं
मोबाइल व्यापारियों ने बजट पर निराशा जाहिर करते हुए कहा कि उन्हें उम्मीद थी कि सरकार उन्हें कुछ राहत देने का काम करेगी, लेकिन सरकार ने राहत देने की जगह उनकी चिंताएं बढ़ा दी हैं.
ये भी पढ़िए: भिवानी: बजट को लेकर मिलीजुली प्रतिक्रिया, कहीं खुशी तो कहीं नाराजगी
वहीं एक दूसरे मोबाइल व्यापारी ने कहा कि पिछले 7 साल से टैक्स स्लैब में अब तक कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है और 80 सी के तहत भी इस बार कोई छूट नहीं दी गई. इस बजट से आम आदमी को कोई राहत नहीं मिल पाई है. उल्टा कस्टम ड्यूटी बढ़ जाने की वजह से मोबाइल समेत बहुत सारी चीजें महंगी हो गई हैं. कुल मिलाकर आम आदमी के लिए ये बजट काफी निराशाजनक साबित हुआ है.