यमुनानगर: यमुनानगर में बुधवार को सरपंच एसोसिएशन ने विरोध प्रदर्शन किया. ई टेंडरिंग का विरोध कर रहे सरपंच विधायक घनश्यामदास अरोड़ा के निवास पर पहुंचे और सीएम के नाम मांग पत्र सौंपा. हालांकि विधायक के घर पर नहीं होने पर उनकी अनुपस्थिति में भाजपा जिला महामंत्री कृष्ण सिंगला ने प्रदर्शनकारियों से ज्ञापन लिया. सरपंचों ने यमुनानगर विधायक से उनकी मांग सीएम तक पहुंचाने की मांग की है. हरियाणा के सरपंच ई टेंडरिंग और राइट टू रिकॉल को वापस लेने की मांग कर रहे हैं.
जहां हरियाणा में ई टेंडरिंग का विरोध लगातार जारी है. वहीं, सरपंच एसोसिएशन यमुनानगर की ओर से भी लगातार प्रदर्शन किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में बुधवार को भी सरपंच प्रदर्शन करते हुए विधायक घनश्याम दास अरोड़ा के निवास पर पहुंचे. विधायक के घर पर नहीं होने पर भाजपा के जिला महामंत्री कृष्ण सिंगला ने सरपंचों से मुलाकात की. इस दौरान सरपंचों ने उनके सामने अपनी समस्याएं रखी.
पढ़ें: हरियाणा का ऐसा गांव जहां आप नहीं बना सकते नया घर, राख की झील बनी जी का जंजाल
सरपंचों ने बताया कि संविधान के 73 में संशोधन की 11वीं सूची के 69 अधिकारों का बजट पंचायतों को डायरेक्ट दिया जाना चाहिए. इसके साथ ही सरपंचों का मानदेय बढ़ाया जाए. सरपंचों ने टोल टैक्स फ्री करवाने की भी मांग रखी. सरपंचों ने इस दौरान ई टेंडरिंग को निरस्त करने की मांग दोहराई. सरपंचों ने कहा कि राइट टू रिकॉल कानून सांसद और विधायकों पर भी लागू होना चाहिए.
पढ़ें: E-tendering system in Haryana: जेजेपी नेता अजय सिंह चौधरी ने सरकार का किया समर्थन
उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि जब तक उनकी यह मांगें नहीं मानी जाती, तब तक उनका आंदोलन इसी तरह जारी रहेगा. सरपंच प्रशासन के किसी भी कार्य में सहयोग नहीं करेंगे. इस दौरान भाजपा के जिला महामंत्री ने सरपंचों को आश्वासन दिया कि उनकी मांगें विधायक घनश्यामदास अरोड़ा तक पहुंचा दी जाएगी. उन्होंने बताया कि 2 दिन के लिए विधायक घर पर नहीं हैं. जब वह आ आएंगे, तो उन के माध्यम से मुख्यमंत्री तक इनकी मांगें पहुंचा दी जाएंगी.