यमुनानगर: ठंड और तेज हवाओं के बाद आखिरकार प्रशासन भी जाग गया है. यमुनानगर के डीसी मुकुल कुमार ने जिले के कई रैन बसेरों का औचक निरीक्षण किया. वहीं औचक निरीक्षण की भनक लगते ही अधिकारी रैन बसेरों की सफाई करते नजर आए.
रेन बसेरों का औचक निरीक्षण
डीसी मुकुल कुमार ने जिले के कई रैन बसेरों का दौरा किया. इस दौरान कई रैन बसेरों पर सही सुविधाएं देखने को नहीं मिली. कहीं बत्ती गुल होने की वजह से रैन बसेरों में मोमबत्तियां जलाई गई थी तो कहीं डीसी के पहुंचने से पहले कर्मचारी रैन बसेरों की हालत सुधारते दिखाई दिए.
कई रैन बसेरों में मिली बत्ती गुल
बिजली गुल के पीछे अधिकारियों ने ये तर्क दिया कि कुछ तकनीकी खराबी होने के चलते रैन बसेरों में लाइट नहीं है. वहीं डीसी मुकुल कुमार ने अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए कि रैन बसेरों में किसी प्रकार की भी कमी ना पाई जाए. इसके लिए वो आने वाले दिनों में भी रैन बसेरों का औचक निरीक्षण करेंगे.
ये भी पढ़िए: प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के लाभार्थियों को देना होगा इलाज के लिए थम्ब इंप्रेशन
डीसी ने अधिकारियों को दिए दिशा-निर्देश
मीडिया से बात करते हुए मुकुल कुमार ने बताया कि उन्होंने रैन बसेरों का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान कुछ खामियां पाई गई, जिन्हें ठीक करने के लिए उन्होंने अधिकारियों को दिशा-निर्देश भी दिए हैं. वहीं जब डीसी मुकुल कुमार से सवाल किया गया कि रैन बसेरे समय पर नहीं खुलते है तो इस पर उन्होंने कहा कि ये मामला उनके संज्ञान में आया है और इस पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है.