यमुनानगर: पुलवामा में हुए आतंकी हमले में शहीद जवानों की शहादत का बदला लेने के लिए आज भारतीय सेना की तरफ से भी एक बड़ा हमला आतंकवादियों के को ध्वस्त करने के लिए किया गया है. वायु सेना द्वारा किए गए इस हमले के बाद समूचे देश मे खुशी का माहौल है. यमुनानगर में जगह-जगह पर लोग लड्डू बांट कर अपनी खुशी का इजहार कर रहे हैं.
लोगों का कहना है कि सरकार और सेना का यह बहुत बढ़िया कदम है.
गौरतलब है कि पुलवामा में सीआरपीएफ जवानों पर हुए आंतकवादी हमले के बाद, भारत की तरफ से यह कार्रवाई की गई है. आपको बता दें कि पुलवामा हमले की जिम्मेदारी आंतकवादी जेइएम ने ली थी.
नतीजतन इंडियन एयर फोर्स ने जेश के उन्हीं ठिकानों पर कार्रवाई को अंजाम दिया है, जहां पर जेश का संगठन चल रहा था. सूत्रों के हवाले से भारतीय रक्षा मंत्रालय को खबर मिली थी कि जेश के आंतकवादी भारत में घुसपैठ की फिराक में थे.
बहरहाल भारत के लोग वायु सेना की इस स्ट्राइक से काफी खुश हैं. इस त्वरित सैनिक कार्रवाई के बाद आम जन का कहना है कि यह स्ट्राइक आगे भी तब तक जारी रहनी चाहिए.