ETV Bharat / state

वायु सेना ने शहीद हुए सैनिकों का लिया बदला, यमुनानगर में लड्डू बांटकर किया गया खुशी की इजहार - defence

पुलवामा में हुए आतंकी हमले में शहीद जवानों की शहादत का बदला लेने के लिए आज भारतीय सेना की तरफ से भी एक बड़ा हमला आतंकवादियों के को ध्वस्त करने के लिए किया गया है. वायु सेना द्वारा किए गए इस हमले के बाद समूचे देश मे खुशी का माहौल है. यमुनानगर में जगह-जगह पर लोग लड्डू बांट कर अपनी खुशी का इजहार कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि सरकार और सेना का यह बहुत बढ़िया कदम है.

वायु सेना ने शहीद हुए सैनिकों का लिया बदला
author img

By

Published : Feb 26, 2019, 8:01 PM IST

यमुनानगर: पुलवामा में हुए आतंकी हमले में शहीद जवानों की शहादत का बदला लेने के लिए आज भारतीय सेना की तरफ से भी एक बड़ा हमला आतंकवादियों के को ध्वस्त करने के लिए किया गया है. वायु सेना द्वारा किए गए इस हमले के बाद समूचे देश मे खुशी का माहौल है. यमुनानगर में जगह-जगह पर लोग लड्डू बांट कर अपनी खुशी का इजहार कर रहे हैं.
लोगों का कहना है कि सरकार और सेना का यह बहुत बढ़िया कदम है.

वायु सेना ने शहीद हुए सैनिकों का लिया बदला

गौरतलब है कि पुलवामा में सीआरपीएफ जवानों पर हुए आंतकवादी हमले के बाद, भारत की तरफ से यह कार्रवाई की गई है. आपको बता दें कि पुलवामा हमले की जिम्मेदारी आंतकवादी जेइएम ने ली थी.


नतीजतन इंडियन एयर फोर्स ने जेश के उन्हीं ठिकानों पर कार्रवाई को अंजाम दिया है, जहां पर जेश का संगठन चल रहा था. सूत्रों के हवाले से भारतीय रक्षा मंत्रालय को खबर मिली थी कि जेश के आंतकवादी भारत में घुसपैठ की फिराक में थे.


बहरहाल भारत के लोग वायु सेना की इस स्ट्राइक से काफी खुश हैं. इस त्वरित सैनिक कार्रवाई के बाद आम जन का कहना है कि यह स्ट्राइक आगे भी तब तक जारी रहनी चाहिए.

यमुनानगर: पुलवामा में हुए आतंकी हमले में शहीद जवानों की शहादत का बदला लेने के लिए आज भारतीय सेना की तरफ से भी एक बड़ा हमला आतंकवादियों के को ध्वस्त करने के लिए किया गया है. वायु सेना द्वारा किए गए इस हमले के बाद समूचे देश मे खुशी का माहौल है. यमुनानगर में जगह-जगह पर लोग लड्डू बांट कर अपनी खुशी का इजहार कर रहे हैं.
लोगों का कहना है कि सरकार और सेना का यह बहुत बढ़िया कदम है.

वायु सेना ने शहीद हुए सैनिकों का लिया बदला

गौरतलब है कि पुलवामा में सीआरपीएफ जवानों पर हुए आंतकवादी हमले के बाद, भारत की तरफ से यह कार्रवाई की गई है. आपको बता दें कि पुलवामा हमले की जिम्मेदारी आंतकवादी जेइएम ने ली थी.


नतीजतन इंडियन एयर फोर्स ने जेश के उन्हीं ठिकानों पर कार्रवाई को अंजाम दिया है, जहां पर जेश का संगठन चल रहा था. सूत्रों के हवाले से भारतीय रक्षा मंत्रालय को खबर मिली थी कि जेश के आंतकवादी भारत में घुसपैठ की फिराक में थे.


बहरहाल भारत के लोग वायु सेना की इस स्ट्राइक से काफी खुश हैं. इस त्वरित सैनिक कार्रवाई के बाद आम जन का कहना है कि यह स्ट्राइक आगे भी तब तक जारी रहनी चाहिए.

Download link 
2 files 
YNR_CELEBRATION@ARMY_ATTACK_01_SD.mp4 
YNR_CELEBRATION@ARMY_ATTACK_02_SD.mp4 

SLUG      YNR_ CELEBRATION@ARMY ATTACK

REPORTER.    RAJNI SONI
FEED    WETRANSFER LINK


एंकर    पुलवामा में हुए आतंकी हमले में शहीद जवानों की शहादत का बदला लेने के लिए आज भारतीय सेना की तरफ से भी एक बड़ा हमला आतंकवादियों के को ध्वस्त करने के लिए किया गयाहै जिससे पूरे देश मे खुशी का माहौल है। यमुनानगर में जगह जगह पर लोग लड्डू बांट कर अपनी खुशी का इजहार कर रहे हैं। लोगो का कहना है कि सरकार और सेना का यह बहुत बढ़िया कदम है। आज भारत देश ने अपने शहीद हुए जवानों की शहादत का बदला ले लिया ही।

बाइट    सनी
बाइट  शुक्ला
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.