ETV Bharat / state

दो दिन से लापता 27 वर्षीय युवक का नहर में मिला शव, दोस्तों पर लगा हत्या का आरोप - यमुनानगर अपराध की खबर

पताशगढ़ के पास यमुना नदी से एक 27 वर्षीय युवक का शव मिलने से इलाके में अफरा तफरी मच गई. मृतक के परिजनों ने गांव के ही चार युवकों पर हत्या के आरोप लगाए हैं. मृतक की बहन ने बताया कि उसका भाई दो दिन पहले इन्हीं चार युवकों के साथ घर से निकला था और इन्होंने ही उसकी हत्या की है.

Yamunanagar river Dead body found
दो दिन से लापता 27 वर्षीय युवक का नहर में मिला शव, दोस्तों पर लगा हत्या का आरोप
author img

By

Published : Jul 4, 2021, 8:27 PM IST

यमुनानगर: पताशगढ़ के पास यमुना नदी से एक 27 वर्षीय युवक का शव बरामद हुआ है. जिसकी सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की. जांच में पता चला कि मृतक का नाम अजय है जो औरंगाबाद का रहने वाला है और उसके परिजनों को मामले की जानकारी दी गई. लेकिन हंगामा तो तब शुरू हुआ जब मृतक के शव को अस्पताल में पोस्टमॉर्टम के लिए लाया गया. मृतक के परिजनों ने अस्पताल के गेट पर हंगामा शुरू कर दिया और कहा कि उनके बेटे की मौत कोई हादसा नहीं बल्कि उसकी हत्या की गई है.

पीड़ित परिजनों ने पुलिस को बताया कि उनका बेटा अजय 2 जुलाई को गांव के ही चार युवकों के साथ घर से निकला था. लेकिन वो शाम को जब वापस नहीं लौटा तो उन्होंने इन चारों युवकों से पूछताछ की. मगर चारों युवक बात को टाल-मटोल करते रहे और उनके सवाल का कोई सटीक जवाब नहीं दिया. मृतक के परिजनों ने कहा कि अजय की हत्या इन्हीं चारों युवकों ने की है और उसका शव नहर में फेंक दिया. युवकों का नाम दीपक, तनिष्क, आशु और कार्तिक बताया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: कुरुक्षेत्र में घूरने को लेकर कर दी व्यक्ति की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

वहीं मृतक की बहन ने ये भी बताया कि एक अन्य युवक को इस पूरे मामले के बारे में पता था लेकिन डर की वजह से उसने ये बात शुरूआत में छुपाई रखी. लेकिन कुछ समय बाद मृतक के परिजनों को सब कुछ बता दिया. हालांकि इस मामले की सूचना पुलिस को भी दी गई थी लेकिन पुलिस को भी ये चारों युवक गुमराह करते रहे. मृतक की बहन ने आरोप लगाते हुए कहा कि उन चारों युवकों ने ही उसके भाई की हत्या कर उसका शव नहर में फेंक दिया था.

ये भी पढ़ें: लॉकडाउन में हुई तंगी ने दो दोस्तों को बना दिया चोर, घर चलाने के लिए भी नहीं थे पैसे

वहीं हंगामा बढ़ता देख डीएसपी सुभाष चंद अस्पताल पहुंचे और पीड़ित परिजनों को उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया. उन्हें परिजनों को समझाया की आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी और उन्हें बक्शा नहीं जाएगा. डीएसपी ने कहा कि परिजनों की शिकायत पर चारों युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच शुरू कर दी गई है. आपको बता दें कि अजय मजदूरी का काम करता था और दो जुलाई को वो गांव के ही दीपक, तनिष्क, आशु और कार्तिक के साथ काम पर निकला था. लेकिन दो दिन बाद नहर से उसका शव बरामद हुआ.

यमुनानगर: पताशगढ़ के पास यमुना नदी से एक 27 वर्षीय युवक का शव बरामद हुआ है. जिसकी सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की. जांच में पता चला कि मृतक का नाम अजय है जो औरंगाबाद का रहने वाला है और उसके परिजनों को मामले की जानकारी दी गई. लेकिन हंगामा तो तब शुरू हुआ जब मृतक के शव को अस्पताल में पोस्टमॉर्टम के लिए लाया गया. मृतक के परिजनों ने अस्पताल के गेट पर हंगामा शुरू कर दिया और कहा कि उनके बेटे की मौत कोई हादसा नहीं बल्कि उसकी हत्या की गई है.

पीड़ित परिजनों ने पुलिस को बताया कि उनका बेटा अजय 2 जुलाई को गांव के ही चार युवकों के साथ घर से निकला था. लेकिन वो शाम को जब वापस नहीं लौटा तो उन्होंने इन चारों युवकों से पूछताछ की. मगर चारों युवक बात को टाल-मटोल करते रहे और उनके सवाल का कोई सटीक जवाब नहीं दिया. मृतक के परिजनों ने कहा कि अजय की हत्या इन्हीं चारों युवकों ने की है और उसका शव नहर में फेंक दिया. युवकों का नाम दीपक, तनिष्क, आशु और कार्तिक बताया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: कुरुक्षेत्र में घूरने को लेकर कर दी व्यक्ति की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

वहीं मृतक की बहन ने ये भी बताया कि एक अन्य युवक को इस पूरे मामले के बारे में पता था लेकिन डर की वजह से उसने ये बात शुरूआत में छुपाई रखी. लेकिन कुछ समय बाद मृतक के परिजनों को सब कुछ बता दिया. हालांकि इस मामले की सूचना पुलिस को भी दी गई थी लेकिन पुलिस को भी ये चारों युवक गुमराह करते रहे. मृतक की बहन ने आरोप लगाते हुए कहा कि उन चारों युवकों ने ही उसके भाई की हत्या कर उसका शव नहर में फेंक दिया था.

ये भी पढ़ें: लॉकडाउन में हुई तंगी ने दो दोस्तों को बना दिया चोर, घर चलाने के लिए भी नहीं थे पैसे

वहीं हंगामा बढ़ता देख डीएसपी सुभाष चंद अस्पताल पहुंचे और पीड़ित परिजनों को उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया. उन्हें परिजनों को समझाया की आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी और उन्हें बक्शा नहीं जाएगा. डीएसपी ने कहा कि परिजनों की शिकायत पर चारों युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच शुरू कर दी गई है. आपको बता दें कि अजय मजदूरी का काम करता था और दो जुलाई को वो गांव के ही दीपक, तनिष्क, आशु और कार्तिक के साथ काम पर निकला था. लेकिन दो दिन बाद नहर से उसका शव बरामद हुआ.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.