ETV Bharat / state

हरियाणा: गन्ने के खेतों में व्यक्ति का नग्न हालत में मिला शव, हत्या की आशंका - यमुनानगर अपराध की खबर

बॉम्बेपुर गांव के खेतों में एक शख्स का नग्न हालत में शव मिलने के बाद गांव में दहशत का माहौल है. मृतक गांव का ही रहने वाला था जो सुबह पशुओं के लिए चारा लेने खेतों की तरफ आया था. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

Yamunanagar murder
हरियाणा: गन्ने के खेतों में व्यक्ति का नग्न हालत में मिला शव, हत्या की आशंका
author img

By

Published : Aug 27, 2021, 9:33 PM IST

यमुनानगर: जिले के बॉम्बेपुर गांव में गन्ने के खेत में एक व्यक्ति का नग्न अवस्था में शव (Yamunanagar Bombaypur village Dead body found) मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. शव को देखकर ही अंदाजा लगाया जा सकता था की आरोपी ने बड़े ही बेरहमी से व्यक्ति की हत्या की थी. वहीं मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू की. मृतक गांव का ही रहने वाला था जिसकी पहचान 35 वर्षीय नाजिम के रूप में हुई है.

मिली जानकारी के अनुसार नाजिम शुक्रवार सुबह पशुओं का चारा लेने के लिए खेतों की तरफ आया था. लेकिन दोपहर तक वो वापस नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू कर दी. इस दौरान गांव के ही एक व्यक्ति ने गन्ने के खेतों में नाजिम का शव नग्न हालत में पड़ा हुआ देखा और परिजनों को इसकी सूचना दी. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

ये भी पढ़ें: हरियाणा: अज्ञात बदमाशों ने पहलवान के पूरे परिवार को गोलियों से भूना, तीन की मौत

पुलिस अधिकारी ने मामले में जानकारी देते हुए बताया कि मृतक के शरीर पर जगह-जगह चोट के निशान है. शव की हालत देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि बड़ी क्रूरता के साथ नाजिम की हत्या की गई है. पुलिस का कहना है कि नाजिम के साथ पहले मारपीट की गई है और फिर गले में फंदा डालकर उसे मौत के घाट उतार दिया गया. पुलिस ने कहा कि फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी. वहीं ग्रामीणों ने बताया कि नाजिम मेहनत मजदूरी कर अपने परिवार का पालन पोषण करता था. उसकी किसी के साथ कोई रंजिश भी नहीं थी. ग्रामीणों ने पुलिस से उसके हत्यारों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है.

यमुनानगर: जिले के बॉम्बेपुर गांव में गन्ने के खेत में एक व्यक्ति का नग्न अवस्था में शव (Yamunanagar Bombaypur village Dead body found) मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. शव को देखकर ही अंदाजा लगाया जा सकता था की आरोपी ने बड़े ही बेरहमी से व्यक्ति की हत्या की थी. वहीं मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू की. मृतक गांव का ही रहने वाला था जिसकी पहचान 35 वर्षीय नाजिम के रूप में हुई है.

मिली जानकारी के अनुसार नाजिम शुक्रवार सुबह पशुओं का चारा लेने के लिए खेतों की तरफ आया था. लेकिन दोपहर तक वो वापस नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू कर दी. इस दौरान गांव के ही एक व्यक्ति ने गन्ने के खेतों में नाजिम का शव नग्न हालत में पड़ा हुआ देखा और परिजनों को इसकी सूचना दी. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

ये भी पढ़ें: हरियाणा: अज्ञात बदमाशों ने पहलवान के पूरे परिवार को गोलियों से भूना, तीन की मौत

पुलिस अधिकारी ने मामले में जानकारी देते हुए बताया कि मृतक के शरीर पर जगह-जगह चोट के निशान है. शव की हालत देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि बड़ी क्रूरता के साथ नाजिम की हत्या की गई है. पुलिस का कहना है कि नाजिम के साथ पहले मारपीट की गई है और फिर गले में फंदा डालकर उसे मौत के घाट उतार दिया गया. पुलिस ने कहा कि फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी. वहीं ग्रामीणों ने बताया कि नाजिम मेहनत मजदूरी कर अपने परिवार का पालन पोषण करता था. उसकी किसी के साथ कोई रंजिश भी नहीं थी. ग्रामीणों ने पुलिस से उसके हत्यारों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.