यमुनानगर: जिले में एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम ने 14 ग्राम स्मैक के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. जिसके खिलाफ मामला दर्ज कर कोर्ट में पेश किया गया. जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
यमुनानगर जिले में आए दिन नशा और नशे का व्यापार बढ़ता जा रहा है. जिस पर लगाम कसने की जिम्मेदारी जिला पुलिस अधीक्षक ने एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम को दी हुई है. इसी कड़ी में कार्रवाई करते हुए टीम ने 14 ग्राम स्मैक के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है.
टीम इंचार्ज ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि गधोली टी पॉइंट के पास एक तस्कर नशीले पदार्थों के साथ घूम रहा है. सूचना के आधार पर टीम का गठन किया गया टीम ने मौके पर जाकर वहां घूम रहे युवक को हिरासत में लिया और मौके पर ड्यूटी मजिस्ट्रेट को बुलाया गया. जिनके सामने उसकी तलाशी ली तो उसके कब्जे से 14 ग्राम स्मैक बरामद हुई.
जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार किया गया और उसके खिलाफ मामला दर्ज कर अदालत में पेश किया गया. जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. उन्होंने बताया कि यह आरोपी करीब 3 महीने से नशा तस्करी का काम कर रहा था.
पूछताछ के दौरान आरोपी की पहचान मुस्तफाबाद निवासी राहुल के रूप में हुई है. एंटी नारकोटिक्स सेल टीम का कहना है कि जिला पुलिस अधीक्षक के आदेशों पर जिले में नशा तस्करों पर शिकंजा कसा जा रहा है. इसी अभियान के तहत इस तस्कर को गिरफ्तार किया गया है और आगे भी लगातार नशा तस्करों पर शिकंजा कसने का अभियान जारी रहेगा.
ये भी पढ़ें- किसान आंदोलन की आड़ में ज्वैलर्स से लूट का प्रयास, आज बहादुरगढ़ के बाजार बंद