यमुनानगर: हरियाणा सरकार नशा तस्करी को लेकर काफी सख्त हो गई है. सरकार की ओर से नशा तस्करों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस को खुली छूट दे दी गई है. जिसके बाद पुलिस लगातार कार्रवाई करते हुए नशा तस्करों को पकड़ रही है. यमुनानगर में भी पुलिस की एंटी नारकोटिक्स सेल ने एक नशा तस्कर पकड़ा.
इस बारे में एंटी नारकोटिक्स टीम के इंचार्ज महावीर ने बताया कि रायपुर निवासी शेरू को 11 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया, जिसने पूछताछ में बताया कि वो ये नशीले पदार्थ रायपुर निवासी जाकिर से लेकर आता है. जिसके बाद टीम कार्रवाई में जुट गई. कार्रवाई करते हुए तुरंत प्रभाव से आरोपी जाकिर को भी गिरफ्तार कर लिया गया है.
फिलहाल पुलिस आरोपी जाकिर को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है. पुलिस को आरोपी से पूछताछ के दौरान बड़े खुलासे होने की उम्मीद है. पुलिस जानना चाहती है कि वो ये नशीले पदार्थ कहां से लेकर आता है? और इसके पीछे मुख्य सरगना कौन है? पुलिस का दावा है कि वे जल्द ही मुख्य सरगना को भी गिरफ्तार कर लेंगे.
ये भी पढ़ें:-हरियाणा में त्योहारों को लेकर जल्द जारी होगी SOP, मुख्य सचिव ने अधिकारियों को दिए निर्देश