यमुनानगर: जिले के जगाधरी में 27 दिसंबर 2020 को बस स्टैंड के पास देर रात कार सवार अजीजपुर निवासी सुमित की बदमाशों ने लिफ्ट लेने के बहाने हत्या कर दी थी. बदमाश शव को वहीं फेंककर कार लेकर फरार हो गए थे.
ये भी पढ़ें: अंबानी, अडानी और बाबा रामदेव के प्रोडक्ट्स का बहिष्कार करें किसान: गुरनाम चढ़ूनी
हत्या की पूरी वारदात वहां लगे सीसीटीवी में भी कैद हो गई थी. पुलिस अधीक्षक ने इसकी जांच सीआईए-1 टीम को सौंपी थी.बताया जा रहा है कि इन बदमाशों ने कार लूटने के बाद राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले के झंडेवाली गांव में बैंक लूट की वारदात को अंजाम दिया था.
5 जनवरी को गुरुग्राम क्राइम ब्रांच ने राजस्थान के गंगानगर जिले के फंसेवाला गांव से मुठभेड़ के दौरान अमित गोदारा नामक आरोपी को गिरफ्तार किया था. अमित गोदारा से हुई पूछताछ में सुमित हत्याकांड का खुलासा हुआ था. सीआईए इंचार्ज ने बताया कि फिलहाल आरोपी को 4 दिन के रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है.
ये भी पढे़ं- जनता वोट किसी को भी दे, हमारा मकसद किसानों को हक दिलाना- टिकैत
पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने सुमित की हत्या के बाद बैंक लूट की वारदात को अंजाम दिया था. आरोपियों ने सुमित से लूटी गई कार को बाद में जला दिया था.