यमुनानगर: पंजाब के खन्ना से हरिद्वार जा रहे एक परिवार की कार हादसे की शिकार हो गई. हादसा उस वक्त हुआ जब यमुनानगर के कैल गांव के पास तेज रफ्तार ट्रक ने कार को सामने से टक्कर मार दी. हादसा इतना जबरदस्त था कि एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक बच्चे और दो महिलाओं सहित चार लोग घायल हो गए.
बताया जा रहा है कि पंजाब के खन्ना शहर का रहने वाला ये परिवार अपनी कार से हरिद्वार के लिए रवाना हुआ था. परिवार अपने बुजुर्गों की आत्मा की शांति के लिए पूजा अर्चना कराने के लिए हरिद्वार जा रहा था, लेकिन जैसे ही वो यमुनानगर के कैल गांव के पास पहुंचे तो सामने और गलत साइड से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी कार को टक्कर मार दी.
ये भी पढ़िए: पानीपत से बिहार जा रही बस कन्नौज में हुई सड़क हादसे का शिकार, कई घायल, एक महीला की मौत
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया. वहीं मृतक के शव को जगाधरी मोर्चरी में रखवाया गया है. घायलों ने बताया कि वो अपनी दादी की आत्मा की शांति के लिए हरिद्वार में गंगा पर पूजा अर्चना करने जा रहे थे, लेकिन बीच में ही ये हादसा हो गया. फिलहाल ट्रक चालक हादसे के बाद से फरार बताया जा रहा है. जिसकी पुलिस ने तलाश शुरू कर दी है.
ये भी पढ़िए: पानीपत में सड़क हादसा: बारात में जा रहा 'छोटा हाथी' पलटा, 10 बच्चे और महिला घायल