यमुनानगर: रक्त का कोई मोल नहीं है इसलिए हमें सड़क दुर्घटनाओं में घायल व्यक्तियों और जरूरतमंद लोगों की जान बचाने के लिए रक्तदान अवश्य करना चाहिए. इसी कड़ी में जिला यमुनानगर पुलिस विभाग के कर्मचारी और अधिकारी रक्तदान करके एक मिसाल पेश कर रहे हैं और अब उप पुलिस अधीक्षक कार्यालय में कार्यरत कंप्यूटर ऑपरेटर महिला सिपाही शिवानी ने सड़क दुर्घटना में घायल विकास कुमार को गाबा अस्पताल में पहुंचकर अपना रक्त देकर महान कार्य किया.
पुलिस अधीक्षक कमलेश गोयल ने बताया कि देश और प्रदेश में कोरोना जैसी महामारी में दिन-रात अपनी सेवाएं देकर पुलिस विभाग के अधिकारी और कर्मचारी अपनी ड्यूटी बखूबी निभा रहे हैं. उन्होंने उप पुलिस अधीक्षक कार्यालय में कार्यरत कंप्यूटर ऑपरेटर महिला सिपाही शिवानी द्वारा किए गए रक्तदान की प्रशंसा करते हुए कहा कि चिकित्सा की दृष्टि से हमें रक्तदान अवश्य करना चाहिए.
ये भी पढे़ं- ऑस्ट्रेलिया भेजने के नाम पर हड़पे 10 लाख रुपये, धोखाधड़ी और इमीग्रेशन एक्ट के तहत केस दर्ज
उन्होंने कहा कि कोरोना जैसे आपातकाल में तो स्वास्थ्य संस्थानों में रक्त की आवश्यकता और भी बढ़ जाती है. उन्होंने बताया कि रक्तदान हमारे लिए सदा ही फायदेमंद रहता है, क्योंकि रक्तदान करने के बाद शरीर में नया रक्त बनता है जिससे बहुत सी बीमारियों से बचा जा सकता है और साथ ही साथ एक व्यक्ति के रक्तदान करने से किसी दूसरे व्यक्ति की जान बच सकती है.
उन्होंने कहा कि रक्तदान करने के अलावा रक्त एकत्रित करने का कोई भी दूसरा विकल्प नहीं है, इसलिए हमें ज्यादा से ज्यादा रक्तदान करना चाहिए. उन्होंने कहा कि जो रक्तदान करता है वो शारीरिक रूप से स्वस्थ रहता है. रक्तदान करने से कभी भी कमजोरी नहीं आती. जो व्यक्ति रक्तदान करता है उसका शरीर मात्र 24 घंटे में रक्त पूरा कर लेता है, इसलिए हमें ऐसे खाद्य पदार्थों का सेवन करना चाहिए जिससे हमारे शरीर में खून की मात्रा भी पूरी रहे और हम पूरी तरह से स्वस्थ रहें.
ये भी पढे़ं- राहत भरी खबर: हरियाणा में ब्लैक फंगस का सफल ऑपरेशन, 4 डॉक्टरों की टीम ने बचाई जान