यमुनानगर: जिले के गढ़ी मुंडो गोविंदपुरा में इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला एक मामला सामने आया है. जहां एक दूध मुंही बच्ची को बाप के हवाले छोड़ कर उसकी मां अपने घर चली गई है.
जिसके बाद दो दिन से परेशान पिता शुक्रवार को अपनी 2 महीने की बेटी को लेकर जिला पुलिस अधीक्षक से मिलने पहुंचा. दरअसल गढ़ी मुंडो गोविंदपुरा के रहने वाले मनीष की पिछले साल नवंबर महीने में शादी हुई थी.
जिसके बाद उसके घर में एक बच्चे ने जन्म लिया और अब उसकी पत्नी इस 2 माह की बच्ची को बाप के हवाले छोड़ कर अपने घर चली गई है. युवक ने आरोप लगाया कि उसके ससुराल वाले उसकी पत्नी को नौकरी लगवाने का झांसा देकर बहला-फुसलाकर उसे अपने घर ले गए. जिसके बाद इस छोटी सी बच्ची का रो रो कर बुरा हाल है. जिसके चलते वह पुलिस अधीक्षक के सामने फरियाद लेकर पहुंचा है.
अब देखना ये होगा कि इस मामले में पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार क्या कार्रवाई की जाएगी? वही बात करें तो अक्सर कहा जाता है कि मां के दिल जैसा कोई दिल नहीं तो. वहीं ये कहावत यहां पर गलत साबित हो रही है. क्योंकि उस मां का दिल नहीं पसीजा और अपनी 2 महीने की बच्ची को ऐसे ही छोड़ कर अपने घर चली गई.
ये भी पढ़ें: शराब घोटाले को लेकर विधानसभा में सरकार पर भड़के अभय चौटाला