यमुनानगर: जिले के फर्कपुर इलाके की रहने वाली एक मुस्लिम महिला ने अपने ससुराल पक्ष पर दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज करवाया है. बता दें कि महिला की शादी साल 2018 में हुई थी.
शिकायत के मुताबिक शादी में महिला के परिजनों ने अपनी हैसियत से बढ़कर दहेज दिया था, लेकिन इसके बावजूद उसके ससुराल वाले उससे रोजाना दहेज के लिए तंग करते थे. जिसके लिए कई बार पंचायत भी हो चुकी थी, लेकिन उसका कोई नतीजा नहीं निकला.
ये भी पढ़िए: फरीदाबाद: मेडिकल स्टोर पर स्वास्थ्य विभाग का छापा, संचालक गर्भपात की गोली बेचता गिरफ्तार
पुलिस ने दर्ज किया मामला
ससुराल पक्ष से तंग आकर महिला फर्कपुर पुलिस थाने पहुंची और अपने पति, सास और ससुर के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज करवाया है. डीएसपी ने बताया कि मामला दर्ज कर पुलिस कार्रवाई में जुटी है.