यमुनानगर: जिले में एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम ने 60 ग्राम स्मैक के साथ एक महिला नशा तस्कर को (Woman Drug paddler Yamunanagar) गिरफ्तार किया है. पकड़ी गई स्मैक की कीमत ढाई लाख रुपये है. टीम को सूचना मिली थी कि खड्डा कॉलोनी की रहने वाली एक महिला स्मैक बेचने का काम करती है. इस सूचना पर टीम ने महिला पुलिस के साथ छापेमारी करते हुए नसरीन नाम की महिला को गिरफ्तार किया. अब टीम महिला को कोर्ट में पेश करेगी.
एंटी नारकोटिक्स सेल के इंचार्ज इंस्पेक्टर जोगिंदर सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना पर एंटी नारकोटिक्स सेल ने छापेमारी की. इस दौरान नसरीन नाम की महिला को 60 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है. पकड़ी गई महिला का दामाद भी नशा तस्कर है. उस पर स्मैक तस्करी के कई मामले दर्ज हैं. महिला का दामाद अल्बन्दा स्मैक लाता था और उसकी सास स्मैक बेचती थी.
ये भी पढ़ें- हरियाणा पुलिस का नशा तस्करों पर शिकंजा, छापेमारी कर बरामद किए 1 करोड़ साढ़े 13 लाख रुपये
अल्बन्दा का नाम पहले से ही स्मैक तस्करी के कई मामलों में था. पुलिस को पता ना चले कि वह अभी भी स्मैक सप्लाई करता है इसलिए अब उसकी सास नसरीन स्मैक सप्लाई करती थी. अब टीम महिला के दामाद को भी गिरफ्तार करेगी और पूरे नेटवर्क का भंडाफोड़ करेगी.
जोगिंदर सिंह ने बताया कि अब युवतियां भी स्मैक जैसे नशे की लत का शिकार हो रही हैं. वहीं महिलाओं ने भी अब स्मैक तस्करी का काम करना शुरू कर दिया है. पुलिस के द्वारा नशा तस्करों की धरपकड़ लगातार जारी है. अगर किसी को आस-पड़ोस या कहीं भी नशा बेचने की सूचना मिलती है तो तुरंत टीम को बताए. टीम को सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा. उच्चाधिकारियों से उनको सम्मानित भी करवाया जाएगा.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP