रादौर: लॉकडाउन के बीच सोमवार को हरियाणा में गेहूं की खरीद शुरू हो गई है. इस दौरान प्रशासन कोरोना से सुरक्षा के सभी उपाय करता नजर आया. सभी कर्मचारी मास्क पहने नजर आए.
मंडी में फसल लेकर आने वाले किसानों के वाहनों को सैनिटाइज किया गया. इसके साथ ही मंडी गेट पर किसानों के टेम्परेचर की जांच की जा रही है. जांच के बाद ही किसानों को गेट पास दिया जा रहा है.
वहीं गेट पर पुलिस तैनात किए गए हैं. जो बिना मास्क पहने आए किसानों को मास्क पहनने के लिए जागरूक कर रहे हैं. गेट पर तैनात पुलिसकर्मी गेट पास देखने के बाद ही किसानों को मंडी के अंदर प्रवेश करने की अनुमती दे रहे हैं.
रादौर अनाज मंडी के सुपरवाइजर संजय कुमार ने बताया कि आज 25 किसानों को सुबह और 25 किसानों को शाम को फसल बेचने का शेड्यूल जारी किया गया है. उन्होंने बताया कि सभी किसानों को गेट पास दिखाने के बाद ही मंडी के अंदर प्रवेश करने की अनुमति दी जा रही है. संजय कुमार ने बताया कि रादौर अनाज मंडी में हैफेड और वेयर हाउस फसल की खरीद कर रहे हैं.
लॉकडाउन के चलते इस बार प्रदेश की मंडियों में दिखने वाली रौनक गायब है. कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए सरकार मंडियों में मेरी फसल मेरा ब्यौरा के तहत पंजीकृत किसानों के फसल को खरीद रही है.
इसे भी पढ़ें: कैथल: आनज मंडी में मजदूरों ने सरकार के साथ काम करने से किया इंकार