ETV Bharat / state

नारनौल में इनामी बदमाश गिरफ्तार, पुलिस को थी कई दिनों से तलाश - Wanted criminal arrested narnaul

सीआईए ने 10 हजार इनामी बदमाश विक्रम उर्फ बलडु को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने कहा कि दूसरे आरोपी विकी डोहर को भी गिरफ्तार किया जाएगा.

10 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार
author img

By

Published : Sep 12, 2019, 12:45 PM IST

नारनौल: सीआईए ने 10 हजार इनामी बदमाश विक्रम उर्फ बलडु को आज सुबह उसके मकान के पास से गिरफ्तार किया गया है. जिसको आज नारनौल कोर्ट में पेश करके पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा. बलडु के खिलाफ और इसके साथी विक्की डोहर पर 10 हजार रुपये के नकद इनाम की घोषणा की हुई थी. पुलिस को इन दोनों आरोपियों को कई दिनों से तलाश थी. जो आज सुबह सीआईए पुलिस ने विक्रम उर्फ बलडु को गिरफ्तार किया है.

आरोपी को घर से किया गिरफ्तार

आज सुबह सीआईए पुलिस को पता चला कि विक्रम उर्फ बलडु अपने मकान कैलाश नगर नारनौल पर आया हुआ है. जो सूचना मिलते ही तुरन्त सीआईए इंचार्ज अब्बास खान अपने कर्मचारियों के साथ विक्रम उर्फ बलडु के मकान पर पहुंचे. जो तुरंत सीआईए टीम ने मौके पर पहुंचकर बलडु को गिरफ्तार किया है. जिसको न्यायालय नारनौल में पेश करके आरोपी को पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा.

10 हजार इनाम की थी घोषणा

अजित उर्फ जमानतरी वासी, मंजू उर्फ मंजुड़ा वासी खातोली दोनों गुटों में आपस मे एक दूसरे पर फायर हुए थे. जिनके खिलाफ थाना नांगल चौधरी में अभियोग दर्ज हुआ था. जिसमें विक्रम उर्फ बलडु भी शामिल था और बलडु के खिलाफ थाना शहर नारनौल में पहले से ही दो मुकदमे दर्ज हैं. जिनमे पुलिस को विक्रम उर्फ बलडु की तलाश थी. पुलिस अधीक्षक दीपक साहरन के संज्ञान में भी ये मामला लाया गया था कि बलडु और इसका एक साथी विकी डोहर की गिरफ्तारी पर 10 हजार का इनाम की घोषणा की हुई है.

ये भी पढ़े- STF हिसार को मिली बड़ी कामयाबी, 1.30 लाख के अफीम के साथ 2 गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक ने भी इनकी गिरफ्तारी के लिए ओर अधिक प्रयास करने के आदेश दिए हुए थे. तभी से नारनौल सीआईए की इन पर नजर थी. जो सुबह पता चलते ही बलडु को सीआईए नारनौल ने उसके मकान के सामने से गिरफ्तार कर लिया है. जल्द ही दूसरे आरोपी विकी डोहर को भी गिरफ्तार किया जाएगा.

नारनौल: सीआईए ने 10 हजार इनामी बदमाश विक्रम उर्फ बलडु को आज सुबह उसके मकान के पास से गिरफ्तार किया गया है. जिसको आज नारनौल कोर्ट में पेश करके पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा. बलडु के खिलाफ और इसके साथी विक्की डोहर पर 10 हजार रुपये के नकद इनाम की घोषणा की हुई थी. पुलिस को इन दोनों आरोपियों को कई दिनों से तलाश थी. जो आज सुबह सीआईए पुलिस ने विक्रम उर्फ बलडु को गिरफ्तार किया है.

आरोपी को घर से किया गिरफ्तार

आज सुबह सीआईए पुलिस को पता चला कि विक्रम उर्फ बलडु अपने मकान कैलाश नगर नारनौल पर आया हुआ है. जो सूचना मिलते ही तुरन्त सीआईए इंचार्ज अब्बास खान अपने कर्मचारियों के साथ विक्रम उर्फ बलडु के मकान पर पहुंचे. जो तुरंत सीआईए टीम ने मौके पर पहुंचकर बलडु को गिरफ्तार किया है. जिसको न्यायालय नारनौल में पेश करके आरोपी को पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा.

10 हजार इनाम की थी घोषणा

अजित उर्फ जमानतरी वासी, मंजू उर्फ मंजुड़ा वासी खातोली दोनों गुटों में आपस मे एक दूसरे पर फायर हुए थे. जिनके खिलाफ थाना नांगल चौधरी में अभियोग दर्ज हुआ था. जिसमें विक्रम उर्फ बलडु भी शामिल था और बलडु के खिलाफ थाना शहर नारनौल में पहले से ही दो मुकदमे दर्ज हैं. जिनमे पुलिस को विक्रम उर्फ बलडु की तलाश थी. पुलिस अधीक्षक दीपक साहरन के संज्ञान में भी ये मामला लाया गया था कि बलडु और इसका एक साथी विकी डोहर की गिरफ्तारी पर 10 हजार का इनाम की घोषणा की हुई है.

ये भी पढ़े- STF हिसार को मिली बड़ी कामयाबी, 1.30 लाख के अफीम के साथ 2 गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक ने भी इनकी गिरफ्तारी के लिए ओर अधिक प्रयास करने के आदेश दिए हुए थे. तभी से नारनौल सीआईए की इन पर नजर थी. जो सुबह पता चलते ही बलडु को सीआईए नारनौल ने उसके मकान के सामने से गिरफ्तार कर लिया है. जल्द ही दूसरे आरोपी विकी डोहर को भी गिरफ्तार किया जाएगा.

Intro:नारनौल। सीआईए नारनौल ने विक्रम उर्फ बलडु को आज सुबह उसके मकान कैलाश नगर नारनौल के पास से गिरफ्तार किया है जिसको आज न्यायलय नारनौल पेश करके पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा।




Body:पुलिस प्रवक्ता नरेश कुमार ने बताया कि आरोपी विक्रम उर्फ बलडु के खिलाफ व इसके साथी विक्की डोहर के खिलाफ पहले ही नारनौल  पुलिस की सिफारिश पर पिछले महीने 4 अगस्त को DGP साहब ने इनकी गिरफ्तारी पर 10 हजार रुपये के नकद इनाम की  घोषणा की हुई थी। पुलिस को इन दोनों आरोपियों को कई दिनों से तलाश थी जो आज सुबह सीआईए पुलिस को पता चला कि विक्रम उर्फ बलडु अपने मकान कैलाश नगर नारनौल पर आया हुआ है जो सूचना मिलते ही तुरन्त सीआईए इंचार्ज  अब्बास खान अपने कर्मचारियों के साथ विक्रम उर्फ बलडु के मकान पर पहुचा  जो बलडु अपने किसी साथी की गाड़ी का  इनतजार  में कही जाने  के लिए खड़ा था जो तुरन्त सीआईए टीम ने मौके पर पहुचकर विक्रम उर्फ बलडु को गिरफ्तार किया है  जिसको न्ययालय नारनौल पेश करके आरोपी को पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा। रिमांड अवधि के दौरान 23 .10.18  को गांव खतौली में आपस मे हुई फायरिंग में  पिस्टल  बरामद करनी है व इसके साथी विक्की डोहर का पता करना है ।




Conclusion:दिनांक 23.10.2018 को अजित उर्फ जमानतरी वासी हसनपुर ओर मंजू उर्फ मंजुड़ा वासी खातोली दोनों गुटों में आपस मे एक दूसरे पर फायर हुए थे जिनके खिलाफ थाना नांगल चौधरी में अभियोग दर्ज हुआ था जिसमें विक्रम उर्फ बलडु भी शामिल था और बलडु के खिलाफ थाना शहर नारनौल में पहले से ही दो मुकदमे दर्ज है जिनमे पुलिस को विक्रम उर्फ  बलडु की तलाश थी ।पुलिस अधीक्षक दीपक साहरन के संज्ञान में भी यह मामला लाया गया था कि विक्रम उर्फ बलडु व इसका एक साथी विकी डोहर की गिरफ्तारी पर 10 हजार का इनाम की घोषणा की हुई हैं तो पुलिस अधीक्षक ने भी इनकी गिरफ्तारी के लिए ओर अधिक प्रयास करने के आदेश दिए हुए थे तभी से  नारनौल सीआईए की इन पर नजर थी जो सुबह पता चलते ही बलडु को सीआईए नारनौल ने उसके मकान के सामने  से गिरफ्तार कर लिया है जल्द ही दूसरे आरोपी विकी डोहर को भी अब गिरफ्तार किया जाएगा खातोली में हुई आपस मे फायरिंग के मामले में पुलिस ने पहले ही ओर अन्य आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था ।

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.