यमुनानगर: शहरों के साथ-साथ अब ग्रामीण क्षेत्र में भी लोगों को कोरोना की महामारी से बचाने के लिए पंचायतों द्वारा पुरे गांव को सैनिटाइज किया जा रहा है. ताकि इस भयंकर बीमारी के प्रकोप से लोगों का बचाव किया जा सके. इसके अलावा ग्रामीणों को बेवजह घरों से बाहर न निकलने की भी हिदायतें दी जा रही हैं.
उपमंडल रादौर के गांव बुबका में भी आज पंचायत द्वारा पूरे गांव को सैनिटाइज किया गया. इस अवसर पर गांव के सरपंच सुनील कुमार ने बताया कि ग्रामीणों को सरकार के दिशा-निर्देशों की पालना करने के लिए कहा जा रहा है और इसके अलावा उन्हें कोरोना से बचाव के लिए जागरूक भी किया जा रहा है. ऐसे में शहरों की तरह ग्रामीण क्षेत्रों में भी कोरोना के प्रति लोग जागरूक होंगे. उससे ही इस महामारी से सभी का बचाव सम्भव है.
आपको बता दें कि लॉकडाउन में अगर आपको किसी तरह की सहायता की जरुरत है. घर में अनाज खत्म हो गया है, स्वास्थ्य संबंधी कोई दिक्कत है तो आप अपने जिले के अनुसार दिए गए हेल्पलाइन पर संपर्क कर सकते हैं. यमुनानगर के लिए 01732223102, 223108, 70278633102 नंबर जारी किए गए हैं.
ये भी पढ़ें- होम डिलीवरी के लिए CM मनोहर लाल ने लॉन्च की वेबसाइट, यहां करें पंजीकरण