गुरुग्रामः दिल्ली विधानसभा चुनाव में यमुना पॉलिटिक्स पर बढ़ते विवाद पर हरियाणा के कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह ने प्रतिक्रिया दी है. राव नरबीर सिंह ने कहा कि वे राज्य के पर्यावरण मंत्री हैं, इस नाते हर महीने उनके पास यमुना के पानी की रिपोर्ट आती है. सोनीपत के आखिरी गांव पल्ला में यमुना के पानी की जांच की जाती है. उस रिपोर्ट में पानी साफ होता है. इसके बाद ही यमुना दिल्ली में प्रवेश करती है.
चुनाव में भ्रम पैदा कर रहे हैं केजरीवालः मंत्री राव नरबीर सिंह ने अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल चुनाव के दौरान भ्रम की स्थिति पैदा करते हैं. मंत्री ने कहा कि सोनीपत के पल्ला और फरीदाबाद के बसंतपुर गांव में यमुना पानी की जांच की जाती है. यमुना का पानी कोई राजनीतिक मुद्दा नहीं है. इसलिए इस पर आरोप-प्रत्यारोप नहीं होना चाहिए.
क्या है दिल्ली की जनता के दिल में ? :
उन्होंने दिल्ली चुनाव को लेकर कहा कि दिल्ली में लोग आम आदमी पार्टी से दूरी बना रहे हैं. उनके विधायकों ने भी इस्तीफा दे दिया है. भाजपा वहां मजबूत स्थिति में है. बहरहाल एक बात तो साफ है कि दिल्ली चुनाव में भाजपा ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. तमाम केंद्रीय मंत्रियों से लेकर अलग-अलग राज्यों के मंत्रियों की ड्यूटी दिल्ली में लगाई गई है. हालांकि यह तो आने वाली 8 तारीख को पता चल पाएगा की दिल्ली की जनता के दिल में क्या है.