यमुनानगर: हरियाणा के जिला यमुनानगर में 2 दिन में दो पुलिसकर्मी विजिलेंस के हत्थे चढ़ चुके हैं. शुक्रवार को विजिलेंस टीम ने साढ़ौरा थाना प्रबंधक को रंगे हाथों काबू किया था. तो वहीं शनिवार को छछरौली थाना प्रबंधक का ड्राइवर संजीव भी गिरफ्तार किया गया है. विजिलेंस की टीम ने 10500 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर बड़ी कामयाबी हासिल की है. फिलहाल आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाएगा. जिसके बाद आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.
यमुनानगर में जहां बीते कल साढ़ौरा थाना प्रबंधक को विजिलेंस टीम ने गिरफ्तार किया था, तो वही शनिवार को जब उसे कोर्ट में पेश कर 14 दिन के लिए जेल भेज दिया गया. तो उसके चंद घंटों के बाद ही विजिलेंस टीम की एक बड़ी कार्रवाई यमुनानगर में ही देखने को मिली. जहां छछरौली थाना प्रबंधक का ड्राइवर संजीव 10500 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों धरा गया. जानकारी के मुताबिक 8 तारीख को संजीव ने नांगल निवासी लुकमान की जेसीबी नगली में डोगरा स्क्रीनिंग प्लांट के पास पकड़ा था.
ये भी पढ़ें: भैंसों के तबेले में सो रहे बुजुर्ग की हत्या, CCTV में कैद हुआ संदिग्ध
जिसके बाद आरोपी संजीव ने शिकायतकर्ता लुकमान से जेसीबी छुड़ाने के लिए 1 लाख रुपए की डिमांड की थी. लेकिन उनकी 30000 रुपये में बात हो गई थी और मौके पर ही लुकमान ने 19500 रुपए संजीव को दे भी दिए थे. जिसके बाद बाकी के 10500 रुपये के लिए संजीव लुकमान को फोन कर रहा था. लुकमान ने इसकी शिकायत विजिलेंस को दी तो विजिलेंस ने जाल बिछाकर आरोपी को धर दबोचा. विजिलेंस टीम के इंचार्ज सतपाल ने बताया कि फिलहाल आरोपी को कोर्ट में पेश कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. बता दें कि यमुनानगर में बड़े स्तर पर खनन का काम होता है और इसकी आड़ में अधिकारियों और कर्मचारियों की मिलीभगत से अवैध खनन का भी धंधा जोरों पर चलता है. और इस तरह के भ्रष्ट कर्मचारी और अधिकारी अपनी जेबें गर्म करते रहते हैं.
ये भी पढ़ें: पानीपत में स्ट्रीट लाइटों पर भूत का साया! लोगों ने बांधा मौली का धागा, हनुमान चालीसा पढ़ी