यमुनानगर: मुस्तफाबाद में स्कूल जाते समय तीन वर्षीय मासूम की बस के नीचे आने से दर्दनाक मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मासूम के शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया. पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि बस को कब्जे में लेकर ड्राइवर व कंडक्टर पर मुकदमा दर्ज लिया है.
बस में चढ़ते समय हुआ हादसा
हादसा उस वक्त हुआ जब मासूम स्कूल जाने के लिए अपनी स्कूल बस में चढ़ने लगा, उसी समय बस ड्राइवर ने बस को चला दिया और वीरेन बस के पहिए के नीचे आ गया.
सुप्रीम कोर्ट की गाइड लाइन
सुप्रीम कोर्ट की गाइड लाइन कहती है कि छात्रों को बस में चढ़ाने, उतारने व रोड क्रॉस कराने के लिए स्कूल को केयर टेकर नियुक्त करने होंगे. लेकिन इस स्कूल ने ऐसा कुछ नहीं किया था.