यमुनानगर: फैक्ट्री संचालक की लापरवाही की कीमत यमुनानगर में दो मजदूरों को जान देकर चुकानी पड़ी है. यमुनानगर में खजूरी रोड स्तिथ प्लाई बोर्ड फैक्ट्री में काम करने वाले दो मजदूरों की करंट लगने से मौत हो गई. दोनों मजदूरों को उस वक्त करंट लगा जब दोनों फैक्ट्री में काम कर रहे थे.
बताया जा रहा है कि जैसे ही मजदूरों को करंट लगा तभी उन्हें यमुनानगर के नागरिक अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया, लेकिन जब तक वो अस्पताल पहुंचते तो बहुत देर हो चुकी थी और डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. वहीं जठलाना पुलिस को अस्पताल से सूचना मिली जिसके बाद दोनों मजदूरों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया गया.
एक मजदूर की अगले महीने होनी थी शादी
वहीं परिजनों ने फैक्ट्री मालिक पर समय पर सूचना न देकर गुमराह करने और लापरवाही का आरोप लगाया है. मृतकों की पहचान 20 वर्षीय आरिफ निवासी नाहरपुर व 25 वर्षीय प्रमोद निवासी समसपुर के रूप में हुई. दोनों ही खजूरी गांव में स्थित श्याम प्लाइवुड में काम करते थे और आरिफ की अगले महीने शादी होने वाली थी जबकि प्रमोद एक बच्चे का पिता था.
ये भी पढ़ें- कुरुक्षेत्र: चेकिंग के दौरान पुलिस ने मांगे कागजात तो युवक ने लगाई स्कूटी में आग
घटना की जानकारी देते हुए मृतक प्रमोद के भाई मनोज ने बताया कि बुधवार शाम को हमें शहर के निजी अस्पताल से फोन आया तब पता चला कि प्रमोद और आरिफ को फैक्ट्री में काम करते वक्त करंट लगा था और दोनों को नागरिक अस्पताल में भिजवाया गया है. परिजनों ने फैक्ट्री मालिक पर समय पर उनके परिवार को सूचना न देकर गुमराह करने और लापरवाही का आरोप लगाया है.
पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की
एसएचओ थाना जठलाना मनोज कुमार ने बताया कि ट्रामा सैंटर से सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचकर पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है. मृतकों के परिजनों ने प्लाइवुड फैक्ट्री मालिक पर लापरवाही और समय पर सूचना ना देने का आरोप लगाया है. परिजनों की शिकायत पर केस दर्ज कर आगामी जांच शुरू दी है, जो भी पोस्टमॉर्टम के बाद तथ्य सामने आएंगे उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें- फरीदाबाद: तय समय सीमा के बाद भी खुल रहे ठेके, वीडियो मीडिया के कैमरे में कैद