यमुनानगर: कोरोना के बाद मंकीपॉक्स ने पैर पसारने शुरू कर दिए हैं. ताजा मामला हरियाणा के यमुनानगर से है. जहां मंकीपॉक्स के दो संदिग्ध मरीज मिले (monkeypox found in yamunanagar) हैं. दोनों संदिग्ध मरीजों को सिविल अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में (Civil Hospital Yamunanagar) भर्ती कराया गया है. दोनों संदिग्ध भाई-बहन बताए जा रहे हैं. मंकीपॉक्स की चपेट में आए दोनों बच्चे जिसमें एक की उम्र एक ढाई साल है और दूसरी की उम्र लगभग डेढ़ साल बताई जा रही है.
बच्चों के परिजनों के मुताबिक बच्चों को 12 दिनों से बुखार आ रहा था. इसके बाद बच्चों के शरीर में चकत्ते पड़ने शुरू हो गए. परिजनों ने बताया कि टीवी में मंकीपॉक्स के लक्षण देखे थे. लिहाजा इसकी जानकारी परिजनों ने यमुनानगर कंट्रोल रूम में दी. सूचना के बाद यमुनानगर के सीएमओ डॉ. मंजीत सिंह ने तुरंत विभागीय टीमों को अलर्ट किया और एंबुलेंस से परिवार के दोनों बच्चों सहित उनके माता-पिता को सिविल अस्पताल में लाया गया. अस्पताल में परिजनों को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है.
इस दौरान सीएमओ डॉ. मंजीत सिंह ने प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ चर्चा करने के साथ ही एम्स के अधिकारियों के साथ भी बातचीत की. इसके बाद सैंपल लेकर स्वास्थ्य कर्मचारी को व्यक्तिगत रूप से एम्स रवाना किया. सीएमओ डॉ. मंजीत सिंह ने बताया कि बच्चों की हालत स्थिर है. उनका प्रोटोकॉल के मुताबिक नियमानुसार ट्रीटमेंट शुरू कर दिया गया है. उन्होंने एम्स के अधिकारियों से भी आग्रह किया कि जल्द से जल्द इसकी रिपोर्ट भेजी जाए. जिससे आगे की कार्रवाई उसी हिसाब से की जा सके.