यमुनानगर: यमुनानगर के बिलासपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत पड़ने वाले गांव में घर के बाहर खेल रही 3 साल की मासूम के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. दो लड़कों पर दुष्कर्म का आरोप लगा है. पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ 6 पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
बिलासपुर थाना क्षेत्र निवासी महिला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी 3 साल की मासूम बच्ची घर के बाहर खेल रही थी. इसी दौरान गांव के ही दो लड़के उसकी लड़की को किसी बहाने से अपने साथ ले गए. जहां उन दोनों ने 3 साल की मासूम के साथ गलत काम किया.
इसके बाद आरोपी उस मासूम सी बच्ची को उसके घर के बाहर छोड़ कर चले गए, लेकिन उसकी मां को जब शक हुआ तो उसने बेटी से इसके बारे में पूछा तो उसने घटना के बारे में बता दिया. जिसके बाद बच्ची की मां ने महिला पुलिस को शिकायत दी. पुलिस ने मामले की जांच के बाद दोनों आरोपियों के खिलाफ 6 पोक्सो एक्ट और 376 ए बी के तहत मामला दर्ज करें गिरफ्तार कर लिया है और कार्रवाई शुरू कर दी है.
मामले की जांच कर रही पुलिस अधिकारी का कहना है कि दोनों आरोपियों में से एक नाबालिग है. दोनों से पूछताछ जारी है और आगे जो उचित कार्रवाई बनेगी वो की जाएगी. हालांकि बच्ची की हालत फिलहाल ठीक है.
ये भी पढ़ें- यमुनानगर: विदेश से लौटी महिला ने ननदोई पर लगाया रेप का आरोप