यमुनानगर: हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा शनिवार को यमुनानगर पहुंचे और पदम भूषण दर्शन लाल जैन को श्रद्धांजलि अर्पित की. इस दौरान मूलचंद शर्मा ने जैन परिवार को सांत्वना दी और कहा कि उनकी कमी को कभी भी पूरा नहीं किया जा सकता.
बता दें कि सरस्वती नदी शोध संस्थान की स्थापना करने वाले, प्रदेश में जरूरतमंद बच्चों और लड़कियों की शिक्षा की अलख जगाने वाले स्वतंत्रता सेनानी दर्शन लाल जैन का सोमवार को निधन हो गया था. जिसके बाद से उनके निवास स्थान पर श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए लगातार नेता पहुंच रहे हैं.
ये भी पढ़ें: कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने मॉडल संस्कृति स्कूल का किया औचक निरीक्षण
शनिवार को भी हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा भी उनके परिवार को सांत्वना देने के लिए उनके घर पहुंचे. इस मौके पर उन्होंने अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि उनका साथ ईश्वरीय था और उनके नीचे काम करना मेरा सोभाग्य था.
वहीं मूलचंद शर्मा ने कहा कि स्वर्गीय दर्शन लाल जैन सामाजिक धार्मिक हर पहलू पर विचार करने के बाद ही काम करते थे. हमें उनके दिशा-निर्देशों के मुताबिक काम करके आगे बढ़ना चाहिए.
ये भी पढ़ें: बल्लभगढ़: सभी सुविधाओं से लैस मॉडल बस टर्मिनल विकसित करने का रास्ता साफ
बता दें कि सरस्वती नदी को धरा पर लाने का प्रयास करने वाले और आरएसएस के 40 सालों तक प्रदेश प्रमुख रहे दर्शन लाल जैन का 8 फरवरी को 94 साल की आयु में निधन हो गया था. 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी जब यमुनानगर आए थे तब उन्होंने सार्वजनिक मंच पर दर्शन लाल जैन के पैर छूकर आशीर्वाद लिया था.