यमुनानगर: कृषि कानूनों के विरोध में किसानों को सरकार के खिलाफ आंदोलन शुरु किए एक महीना बीत चुका है. अब किसान प्रदेश के टोल प्लाजा पर तीन दिनों डेरा डाले बैठे हैं. किसानों का कहना है कि जब तक सरकार कृषि कानून वापस नहीं लेती है तब तक वो टोल प्लाजा को फ्री रखेंगे.
किसानों का कहना है कि वो इसी तरह शांति पूर्वक अपना आंदोलन जारी रखेंगे. किसानों का कहना है कि भारतीय किसान यूनियन के नेता गुरनाम सिंह ने ऐलान कर दिया है कि जब तक सरकार नहीं मानती तब तक हरियाणा के सभी टोल फ्री रखे जाएंगे.
वहीं यमुनानगर के गधोला टोल प्लाजा पर किसान सैकड़ों की संख्या में बैठे हुए हैं और टोल फ्री करवाया हुआ है. आज पीएम मोदी के मन की बात का कार्यक्रम भी था जिसका किसानों ने तालियां बजाकर विरोध करने का ऐलान किया. किसानों का कहना है कि जब तक किसानों की बात नहीं सुनी जाती तब तक पीएम के मन की बात का कोई फायदा नहीं है.
ये भी पढ़िए: सिरसा: किसानों ने टोल प्लाजा पर ताली पीटकर किया कृषि कानूनों का विरोध
वहीं दूसरी तरफ जब किसानों को शक हुआ कि फास्ट टेग लगे वाहनों का टोल टैक्स ऑटोमेटिक कट रहा है तो वो इसका विरोध करते हुए टोल टैक्स ऑफिस की तरफ पहुंचे जहां प्रशासन के अधिकारियों के साथ उनकी बातचीत हुई और प्रशासन ने उन्हें आश्वासन दिलवाया की मशीनें बंद पड़ी है.
अधिकारियों ने किसानों को यकीन दिलाने के लिए मौके पर ही टोल मैनेजर को बुलाया और तब मैनेजर ने बताया कि ऐसा नहीं है जब तक मशीन के पास टोल कर्मी नहीं बैठता तब तक कोई टोल नहीं कटता है.