यमुनानगर: देवधर गांव में तीन लड़कों का मुंडन (Shaving Case Of Three Youths) कर उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने के मामले में नया मोड़ आया है. रविवार को तीनों लड़के प्रताप नगर पुलिस थाने पहुंचे और मुंडन करने वाले आरोपियों पर कार्रवाई करने की मांग की. तीनों लड़कों ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि उनको पहले अगवा किया गया और फिर भरी पंचायत में गैर कानूनी तरीके से आधे सिर का मुंडन कर वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
दरअसल यमुनानगर जिले के देवधर गांव में बीते दिनों पंचायत ने चोरी का आरोप लगाकर तीन युवकों के आधे सिर का मुंडन करने का फैसला किया. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल किया गया. इस मामले में अब तीनों युवकों ने मुंडन करने वालों पर कार्रवाई की मांग की है. पुलिस को दी शिकायत में उन्होंने बताया कि 14 अक्टूबर को वो सुबह 10:30 बजे देवधर गांव के पास बैठे थे. तभी देवधर निवासी रोबिन, विक्रम और ब्राह्मण माजरा के एक लड़के ने आकर उन्हें पीटना शुरू कर दिया.
ये भी पढ़ें- यमुनानगर में चोरी की अनोखी सजा, आधे सिर के बाल काटकर बाहर गली में छोड़ा
आरोप है कि उसके बाद देवधर निवासी उन्हें घसीटते हुए उन्हें विक्रम के घर ले गए. जहां सरपंच सुरेंद्र, रंजन शर्मा और कई लोग मौजूद थे और सुनील नामक नाई को धमकाकर जबरदस्ती उनके आधे सिर का मुंडन करवा दिया. इसका वीडियो भी उन्होंने बनाया और सोशल मीडिया पर चोरी का इल्जाम लगाकर वायरल कर दिया. जिससे समाज में उनकी छवि खराब हुई है. उन्हें कोई काम देने को तैयार नहीं है. जब प्रताप नगर पुलिस थाना प्रभारी लज्जाराम से इस मामले में बातचीत की कोशिश की गई तो उन्होंने मामले में कुछ भी कहने से मना कर दिया. उन्होंने इतना जरूर कहा कि फिलहाल उनके पास शिकायत पहुंची है और जांच कर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.