ETV Bharat / state

खिलौना समझकर पिस्तौल से खेल रहा था 3 साल का मासूम, अचानक चली गोली और... - खेल पिस्तौल गोली बच्चा मौत यमुनानगर

खिलौना समझकर पिस्तौल से खेल रहे बच्चे की गोली लगने से मौत हो गई. जिस वक्त ये हादसा हुआ उस वक्त बच्चा घर में अकेला था. गोली चलने की आवाज सुनकर घरवाले घर के अंदर पहुंचे. जहां बच्चा खून से लथपथ पड़ा था.

three year child died firing yamunanagar
खिलौना समझकर पिस्तौल से खेल रहा था 3 साल का मासूम, अचानक चल गई गोली
author img

By

Published : May 28, 2021, 8:12 PM IST

यमुनानगर: यमुनानगर के थाना छप्पर के गंदापुरा गांव में गोली चलने (yamunanagar accidental firing) से तीन साल के मासूम की मौत हो गई. जिस वक्त ये हादसा हुआ उस वक्त मासूम घर के अंदर अकेला था और उसने खेल-खेल में पिस्तौल को हाथ में ले लिया. इस बीच गलती से पिस्तौल चल गई और गोली लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

जानकारी के मुताबिक गंदापुरा गांव के रहने वाले बादल के घर में उसकी बहन और भांजा आया था. घर में महिलाएं अकेली थीं और मासूम घर के अंदर ही खेल रहा था कि अचानक एक गोली चलने की आवाज सुनाई दी. महिलाएं दौड़कर अंदर गई तो देखा कि मासूम मनराज खून से लथपथ जमीन पर पड़ा था.

गोली चलने से तीन साल के मासूम की मौत

आनन-फानन में मासूम को अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों से उसे मृत घोषित कर दिया. हालांकि परिवार के लोगों को लग रहा था कि मनराज में सांसें चल रही हैं. जिसके बाद मनराज को लेकर परिजन दूसरे अस्पताल पहुंचे, लेकिन वहां भी डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया.

ये भी पढ़िए: नूंह में हाइटेंशन लाइन से दो बच्चों को लगा करंट, एक की मौत, दूसरा गंभीर

जब पुलिस को मामले की सूचना मिली तो पुलिस टीम मौके पर पहुंची और पोस्टमोर्टम के लिए बच्चे के शव को शवगृह रखा गया. पुलिस के मुताबिक मनराज की मौत देसी पिस्तौल के चलने से हुई है, लेकिन ये पिस्तौल घर में कैसे आई और पिस्तौल बच्चे की पहुंच तक कैसे पहुंची. ये अभी जांच का विषय है.

ये भी पढ़िए: गोहाना में साइकिल पर घूम रहे तीन बच्चों को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, एक की मौत

यमुनानगर: यमुनानगर के थाना छप्पर के गंदापुरा गांव में गोली चलने (yamunanagar accidental firing) से तीन साल के मासूम की मौत हो गई. जिस वक्त ये हादसा हुआ उस वक्त मासूम घर के अंदर अकेला था और उसने खेल-खेल में पिस्तौल को हाथ में ले लिया. इस बीच गलती से पिस्तौल चल गई और गोली लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

जानकारी के मुताबिक गंदापुरा गांव के रहने वाले बादल के घर में उसकी बहन और भांजा आया था. घर में महिलाएं अकेली थीं और मासूम घर के अंदर ही खेल रहा था कि अचानक एक गोली चलने की आवाज सुनाई दी. महिलाएं दौड़कर अंदर गई तो देखा कि मासूम मनराज खून से लथपथ जमीन पर पड़ा था.

गोली चलने से तीन साल के मासूम की मौत

आनन-फानन में मासूम को अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों से उसे मृत घोषित कर दिया. हालांकि परिवार के लोगों को लग रहा था कि मनराज में सांसें चल रही हैं. जिसके बाद मनराज को लेकर परिजन दूसरे अस्पताल पहुंचे, लेकिन वहां भी डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया.

ये भी पढ़िए: नूंह में हाइटेंशन लाइन से दो बच्चों को लगा करंट, एक की मौत, दूसरा गंभीर

जब पुलिस को मामले की सूचना मिली तो पुलिस टीम मौके पर पहुंची और पोस्टमोर्टम के लिए बच्चे के शव को शवगृह रखा गया. पुलिस के मुताबिक मनराज की मौत देसी पिस्तौल के चलने से हुई है, लेकिन ये पिस्तौल घर में कैसे आई और पिस्तौल बच्चे की पहुंच तक कैसे पहुंची. ये अभी जांच का विषय है.

ये भी पढ़िए: गोहाना में साइकिल पर घूम रहे तीन बच्चों को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, एक की मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.