यमुनानगर: शनिवार को यमुना नहर के पास पूजा-अर्चना करने आए तीन लोग पानी बह गए. जिसमें से दो महिलाओं को मौके पर बचा लिया गया जबकि उनके साथ आए एक पुरुष की मौत हो गई. वहीं पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. पुलिस ने यमुना से निकाली गई महिलाओं और उनके साथ आए अन्य परिवार से भी पूछताछ शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के मथुरा निवासी चंद्रमोहन परिवार के सदस्यों के साथ यमुना नदी का पवित्र जल लेने हथिनीकुंड बराज आए थे. वह पश्चिमी यमुना नहर किनारे ताजे वाला पावर हाउस के पास चले गए और ये हादसा हो गया.
वहीं इस पूरे मामले में यह बात भी सामने आई है कि पंडित ने परिवार के सदस्यों की आंखें बंद कर रखी थी जिस वजह से उनका ध्यान नहर की तरफ नहीं गया और ये हादसा हुआ. बता दें कि सिंचाई विभाग ने इस जगह पर धारा 144 लगाई हुई है तो अगर ऐसे में कोई यहां आता है तो वह कानूनन अपराध है, लेकिन लोग खुद की लापरवाही कर रहे हैं जिसकी वजह से ऐसे हादसे हो रहे हैं.